Advertisement
National

चुनाव भारत का आंतरिक मामला, आप अपने देश का ख्याल रखें: केजरीवाल

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के बयान पर ने लगाई फटकार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन को उनके उस बयान के लिए फटकार लगाई है जिसमें फवाद ने लोकसभा चुनाव में नफरत फैलाने वाली और चरमपंथी ताकतों के हार की अपील की है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव भारत का आंतरिक मामला है और यह आतंकवाद के प्रायोजकों के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में दिल्ली के सात निर्वाचन क्षेत्रों समेत कुल 58 संसदीय क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले गए। मतदान करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार की एक तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर साझा की इसके साथ केजरीवाल ने अपने पोस्ट में कहा कि उन्होंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट दिया है।

केजरीवाल की पोस्ट को एक्स पर साझा करते हुए ‘मोर पावर’ और ‘इंडिया इलेक्शन 2024’ हैशटैग के साथ पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद ने कहा कि ‘‘शांति और सौहार्द नफरत फैलाने वाली और चरमपंथी ताकतें परास्त हों।’’ फवाद के पोस्ट के कुछ मिनट बाद ही केजरीवाल ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पोस्ट गैरजरूरी है। केजरीवाल ने अपने एक्स पर लिखा-चौधरी साहब, मेरे देश के लोग और मैं अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपकी टिप्पणी की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान में हालात फिलहाल बहुत खराब हैं। आप अपने देश का ख्याल रखें।

एक अन्य पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि चुनाव भारत का आंतरिक मामला है और देश आतंकवाद के प्रायोजकों के हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं करेगा। केजरीवाल के पोस्ट के जवाब में फवाद ने कहा कि ‘‘सीएम साहब! सही में चुनाव आपका अपना मसला है लेकिन उम्मीद है कि आप इस बात को महसूस करेंगे कि चरमपंथ, चाहे पाकिस्तान में हो या भारत में, एक सीमारहित अवधारणा है और सभी के लिए खतरनाक है चाहे वह बांग्लादेश, पाकिस्तान या भारत ही क्यों न हो। इसलिए हर वह व्यक्ति जिसके पास कुछ चेतना है उसे चिंतित होना चाहिए…। फवाद कहा कि पाकिस्तान में हालात आदर्श स्थिति से बहुत अलग हैं लेकिन लोगों को, जहां भी हों, बेहतर समाज के लिए प्रयास करना चाहिए।

विज्ञापन

केजरीवाल पर निशाना साधते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप नेता की भ्रष्टाचार की राजनीति के समर्थन में पाकिस्तान भी कूद पड़ा है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि उनकी पार्टी कहती रही है कि ‘‘केजरीवाल देश के दुश्मनों के साथ मिले हुए हैं।’’ सचदेवा ने कहा कि ‘‘चौधरी फवाद हुसैन अभी बोल रहे हैं। उन्होंने केजरीवाल की रिहाई पर भी एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा था। पांच चरण के चुनाव हो चुके हैं लेकिन कोई टिप्पणी नहीं की गई, अब जब दिल्ली में चुनाव हो रहे हैं तो पाकिस्तान से बयान आया है जो यह दर्शाता है कि केजरीवाल को पाकिस्तान का समर्थन मिल रहा है।

Back to top button

You cannot copy content of this page