
अब बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए, रिटर्न टिकट होना जरूरी
संयुक्त अरब अमीरात ने हवाई यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों के लिए नियम में बदलाव की घोषणा की है। अब नियम और भी सख्त कर दिए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक, दुबई-अबू धाबी जाने वाले पर्यटकों के बैंक अकाउंट में 60 हजार रुपए या उनके पास क्रेडिट कार्ड और रिटर्न टिकट होना जरूरी होगा। इन दोनों शर्तों को पूरा न करने वाले यात्रियों को दुबई और अबू धाबी एयरपोर्ट से ही वापस भारत भेज दिया जाएगा। रिपोट्र्स के मुताबिक, हाल ही में रिटर्न टिकट न होने की वजह से 10 भारतीयों को यूएई से भारत डिपोर्ट किया गया है।
यूएई इमीग्रेशन का कहना है कि नए नियमों के जरिए टूरिस्ट वीजा के दुरुपयोग को रोका जा सकता है। दरअसल, कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग टूरिस्ट वीजा पर दुबई-अबू धाबी जाते हैं और वहां काम करने लगते हैं। इसके अलावा कुछ लोगों के पास दुबई-अबू धाबी से लौटने के पैसे नहीं होते हैं इस वजह से उन्हें डिपोर्ट किया जाता है।
बैंक बैलेंस दिखाने वाला डॉक्यूमेंट होना चाहिए
पर्यटन के लिए दुबई और अबू धाबी जाने वाले यात्रियों के पास वीजा के अलावा ट्रैवलिंग से जुड़े जरूरी दस्तावेज और बैंक बैलेंस दिखाने वाला एक डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए। इसके अलावा होटल रिजर्वेशन डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए। अगर यात्री किसी परिजन से मिलने जा रहा है तो उसे परिजन का एड्रेस, फोन नंबर समेत अन्य डिटेल्स भी देनी होगी।
सख्त जांच के दायरे में फस्र्ट टाइम टैवलर्स
तमिलनाडु और केरल से पहली बार दुबई और अबू धाबी जाने वाले टूरिस्ट की सख्ती से जांच की जाएगी। दरअसल, मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, केरल के कोट्टायम और इडुक्की जिले के कुछ यात्रियों को हाल मेंयूएई से डिपोर्ट किया गया। उनके पास यात्रा से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं थे। नए नियमों से जुड़ी गाइडलाइंस एयरलाइंस को दे दी गई है। एयरलाइंस को अब यह वेरिफाई करना जरूरी होगी कि अकेले ट्रैवल करने वाले युवा (20-35 उम्र वाले) खास तौर पर युवतियां नए नियमों का पालन करें। इसके अलावा अगर यात्री उचित दस्तावेजों के बिना संयुक्त अरब अमीरात में उतरते हैं तो एयरलाइन कंपनियां जिम्मेदार होंगी। कंपनी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
नए नियमों के चलते भारतीय एयरपोट्र्स पर देरी हो रही
यूएई इमीग्रेशन के नए नियमों का पालन करने के लिए भारतीय एयरपोट्र्स पर चेकिंग तेज हो गई है। इस वजह से यात्रियों को फ्लाइट में बैठने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानियां केरल और तमिलनाडु के एयरपोट्र्स पर आ रही है। लोगों के सुविधा को देखते हुए चेक-इन टाइम बढ़ा दिया गया है, जिससे जांच की वजह से फ्लाइट डिले न हो।
परेशानियों का सामना कर रहे यात्री
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, पिछले दिनों सिर्फ वीजा और हवाई टिकट लेकर एयरपोर्ट पहुंचने वाले सैकड़ों यात्री उड़ान नहीं भर पाए। यात्रियों ने इमीग्रेशन अफसर को वीजा डिटेल्स,यूएई में रहने वाले रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन नंबर और एड्रेस भी दिए लेकिन उन्हें यात्रा करने की इजाजत नहीं दी। जिन यात्रियों की यात्रा रद्द हो गई, उन्हें कोई रिफंड भी नहीं दिया गया, न ही उन्हें यात्राएं री-शेड्यूल करने की इजाजत दी गई।