
जबलपुर एक नजर में..। रविवार के पूरे दिन अंधेरदेव और उसके आसपास के क्षेत्र में देर रात लगी खौफनाक आग की चर्चा रही। नौपते के दूसरे दिन पारा 43 डिग्री पर चला गया, रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। लाउस्पीकर उतारने की कार्यवाही दूसरे दिन भी जारी रही, दो दिन में करीब 378 स्पीकर जबलपुर में उतरवाए गये। स्टेट बार काउंसिल में बड़ा उलटफेर हुआ यहां राधेलाल गुप्ता स्टेट बार के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुये। इसके पूर्व वकीलों की सर्वोच्च संस्था मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद (स्टेट बार काउंसिल) के अध्यक्ष प्रेम सिंह भदोरिया के विरुध्द लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। पनागर में मस्जिद से करीब अवैध रिफलिंग सेंटर में छापा पड़ा तो, गोहलपुर थाना अंतर्गत घर की अलमारी में 3 किलो गांजा मिला। फैमली कोर्ट के प्रिंसिपल जज शेख सलीम उनकी पत्नी सबीहा खान और पुत्र शेख समीर रवाना हो रहे हैं। जो रविवार को कचहरी दरगाह में हाजरी के लिये पहुंचे।
जबलपुर में 26 मई रविवार की अहम खबरें
घर दुकान में भड़की आग 50 लाख की क्षति

गर्मी में आग्नि हादसे बढ़ गये हैं। हादसों के इसी खौफनाक क्रमें देर रात अंधेरदेव स्थित हैन्डलूम कपड़ा दुकान में आग भड़क गई। इस हादसे में करीब 50 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है। हादसे की सूचना देने के 2 घंटे बाद दमकल विभाग और 4 घंटे बाद बिजली विभाग पहुंचा। जैसे पूरा क्षेत्र दहशत में रहा। घटना के संबंध में नगर निगम दमकल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंधेरदेव स्थित अतुल ट्रेडर्स में रात 1.30 बजे करीब आग लग गई। कुछ ही मिनटों में यह आग चौथी मंजिल तक पहुंच गई, जहां परिजन सो रहे थे। सभी ने पड़ोसी की क्षत में कूद कर अपनी जान बचाई। जिसमें एक महिला का पैर टूट गया, कुछ लोग घायल हो गये। घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया, दमकल कर्मियों ने चार घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि इस आग में नीचे खड़ी तीन गाड़ियां, कपड़े, नगदी, दस्तावेज और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।
जबलपुर में 378 लाउडस्पीकर उतरवाए

शनिवार को शुरु हुई लाउस्पीकर कार्यवाही रविवार को भी जारी रही। जबलपुर जोन के 6 जिलों में सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर एक से अधिक संख्या में लगाये गए करीब 791 ध्वनि विस्तारक लाऊड स्पीकरों को गया निकलवाया गया। पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अभियान अगले कुछ दिन लगातार जारी रहेगा। जबलपुर के ग्रामीण और शहरीय क्षेत्रों में करीब 378 लाउड स्पीकर एवं साउंड बाक्स निकलवाये गये है। कटनी मे 117, छिंदवाड़ा मे 146, सिवनी में 79, नरसिंहपुर में 37, पांडुर्णा में 35 ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउड स्पीकर एवं साउंड बाक्स निकलवाये गये है। गौरलतब है कि लाउड स्पीकर/सार्वजनिक संबोधन प्रणाली (और ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरणों) के उपयोग पर प्रतिबंध (1) प्राधिकारी से लिखित अनुमति प्राप्त करने के बिना लाउड स्पीकर या सार्वजनिक संबोधन प्रणाली का उपयोग नहीं किया जा सकता है।
नौतपा का दूसरा दिन …..
नौपतपा का दूसरा दिन सर्वाधिक गर्म रहा। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पारा भी और ऊपर जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने गर्म लू से बचाव के लिये एडवाईजरी जारी की है। धूप में नहीं निकलने की सलाह दी गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान नगर का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस समान्य से 2 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। जो इस सीजन का अबतक का सबसे अधिक तापमान है। वहीं न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। हवा में नमी प्रातःकाल 52 प्रतिशत और सायंकाल 20 प्रतिशत दर्ज की गई। अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में और उछाल आएगा।
राधेलाल गुप्ता स्टेट बार के नये अध्यक्ष निर्वाचित
वकीलों की सर्वोच्च संस्था मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद (स्टेट बार काउंसिल) के अध्यक्ष प्रेम सिंह भदोरिया के विरुध्द लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बहुमत से पारित हो गया। बहुमत से पारित होने के साथ ही उन्हें अपदस्थ कर दिया गया। वहीं जबलपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता राधे लाल गुप्ता नये अध्यक्ष चुन लिये गये। स्टेट बार की समान्य सभा की बैठक रविवार 26 मई को बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक हाईकोर्ट के पूर्व जज एचपी सिंह की उपस्थिति में आोजित की गई। इस बैठक में बार कौंसिल के सभी 25 सदस्य उपस्थित थे। बैठक में सबसे पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की गई। राधेलाल गुप्ता के चेयरमैन नियुक्त हो जाने से मानद सचिव का पद रिक्त हुआ अतः राजेश शुक्ला को बहुमत से मानद सचिव चुना गया।
अवैध गैस रिफलिंग सेंटर पर छापा दो गिरफ्तार
पनागर पुलिस ने बड़ी मस्जिद के पास अवैध गैस रिफ्लिंग सेंटर में छापा मारकर दो घरेलू गैस सिलेंडर एक रिफलिंग मोटर और एक आटो जप्त किया है। पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पनागर के मौलाना वार्ड में बड़ी मस्जिद के बाद राफे खान नाम का एक व्यक्ति अवैध रिफिलिंग सेंटर चला रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद यहां दबिश दी गई। मौके पर रफे खान घरेलू एलपीजी सिलेंडर से सवारी आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6534 में इलेक्ट्रिक कांटा में तोलकर इलेक्ट्रिक मोटर पम्प के माध्यम से सटप (पाईप) लगाकर गैस रिफलिंग करते मिला। आटो चालक भूरा उर्फ शमीम निवासी पठानी मोहल्ला पनागर यहां अपने आटो में गैस रिफिल करवा रहा था। पुलिस ने मौके से 2 गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रानिक तोल कांटा, गेस रिफलिंग मोटर एवं आटो क्रमांक एमपी 20 आर 6534 को भी जप्त किया है। अवैध गैस रिफलिंग करने वाले रफे खान और आटो चालक भूरा उर्फ शमीम के विरुध धारा 285 भादवि तथा 3/7 ईसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
गोहलपुर में अलमारी में मिला 3 किलो गांजा…

गोहलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजे की तस्करी में लिप्त आरोपी को मुखबिर की सूचना पर कृष्णा नगर में गिरफ्तार किया। आरोपी के कमरे की तलाशी लेने पर गुलाबी रंग के थैले में 3 किलो 700 ग्राम गांजा अलमारी में रखा मिला, जिसकी कीमत करीब 75 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गोहलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच और गोहलपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कृष्णा नगर स्थित आरोपी सुमित दाहिया के घर पर दबिश दी। यहां वह एक कमरे का मकान लेकर गांजे की तस्करी करता था। पुलिस की दबिश के दौरान सुमित दाहिया घर पर मिला उसके कमरे की पुलिस ने तलाशी ली तो अलमारी के अंदर रखे गुलाबी रंग के थैले में गांजे के दो पैकेट मिले। जिनमें करीब 3 किलो 7 सौ ग्राम गांजा रखा था। गांजे किये गये गांजे की कीमत 75 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है।
प्रिंसिपल जज सपरिवार हज यात्रा पर

मुस्लिम धर्मवलंबियो की मुख्य व पवित्र तीर्थ हज करने मक्का मदीना सऊदी अरब, फैमली कोर्ट के प्रिंसिपल जज शेख सलीम उनकी पत्नी सबीहा खान और पुत्र शेख समीर रवाना हो रहे हैं। इससे पूर्व हाईकोर्ट के सामने कचहरी वाले बाबा की दरगाह में पठान समाज के सरदार हाजी मुईन खान, एडवोकेट खालिद नूर फखरुद्दीन, हाजी इमामुद्दीन खान, डीपीओ शेख वसीम, फिरास खान, मकसूद खान, फैज़ान आलम शेख, हाजी जावेद खान, अयाज़ खान, सादिक खान, रियाज खान आदि ने पुष्प मालाओं व इत्र से स्वागत किया।
युवक ने लगाई फांसी
घमापुर थानांतर्गत कांचघर में एक युवक ने घर में सीलिंग में लगे एंगिल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। घमापुर पुलिस ने बताया कि राकेश पटवा कल अपने दोस्त प्रशांत दुबे को फोन लगा रहा था। फोन नहीं लगने पर राकेश ने प्रशांत के घर कांचघर टीआईटी बिल्डिंग जाकर देखा कि प्रशांत के घर का दरवाजा बंद था। राकिश ने धक्का मारकर देखा कि प्रशांत सीलिंग में लगे एंगिल से फांसी लगाने के बाद गिर गया था। जिसका शव जमीन पर पड़ा था।