
जबलपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की वार्षिक बैठक इस वर्ष महाकौशल प्रांत के जबलपुर जिले में आयोजित की जा रही है। यह बैठक कार्तिक शुक्ल अष्टमी, नवमी और दशमी के क्रम में 30 अक्टूबर से 1 नवंबर 2025 तक चलेगी।
शनिवार को कचनार सिटी में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में संघ दृष्टि से देश के 46 प्रांतों से 407 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, छह सह-सरकार्यवाह, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, 11 क्षेत्रों एवं 46 प्रांतों के संघचालक, कार्यवाह, प्रांत प्रचारक तथा चयनित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान प्रांत संघचालक डॉ. प्रदीप दुबे मंचासीन रहे। इस अवसर पर अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर एवं प्रदीप जोशी भी मौजूद रहे।

शताब्दी वर्ष के प्रमुख कार्यक्रमों का उल्लेख
संघ के शताब्दी वर्ष की जानकारी देते हुए आंबेकर ने बताया कि यह आयोजन विजयादशमी (2 अक्टूबर 2025) से नागपुर में प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि रहे, वहीं तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का संदेश भी वाचित किया गया।
इस अवसर पर 14,101 स्वयंसेवक गणवेश में सहभागी हुए और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं विदेशों से आए अतिथि उपस्थित रहे।
शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम पूरे देश में बस्तियों और मंडलों तक विस्तारित किए गए हैं। जहाँ स्वयंसेवक गणवेश में रहकर सहभागिता दर्ज करवा रहे हैं और समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क कर रहे हैं।
गृह संपर्क अभियान और पंच परिवर्तन
आंबेकर ने बताया कि संघ द्वारा गृह संपर्क अभियान के तहत प्रत्येक प्रांत में 25 से 40 दिन तक अभियान चलाया जाएगा। स्वयंसेवक घर-घर पहुंचकर साहित्य वितरित करेंगे।
पंच परिवर्तन के विषयों —
1️⃣ कुटुंब प्रबोधन
2️⃣ सामाजिक समरसता
3️⃣ पर्यावरण युक्त जीवनशैली
4️⃣ स्व का बोध
5️⃣ नागरिक कर्तव्य
— के आधार पर संवाद और जनजागरण किया जाएगा।
साथ ही, बस्ती-मंडल स्तर पर हिंदू सम्मेलन, जिला स्तर पर प्रमुख नागरिक गोष्ठियों, सामाजिक सद्भाव बैठकों और युवाओं के विभिन्न कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा होगी।
उन्होंने कहा कि समाज परिवर्तन में मातृशक्ति की बड़ी भूमिका है, इसलिए उनसे जुड़ने को लेकर भी योजनाएँ बनाई जाएँगी।
देशभर में संवाद कार्यक्रम
सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत देशव्यापी प्रवास के दौरान कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे —
- 8–9 नवंबर: बैंगलोर
- 21 दिसंबर: कलकत्ता
- 7–8 फरवरी: मुंबई
— जहाँ वे प्रबुद्ध जनों से संवाद करेंगे।
इतिहास प्रेरणा दिवसों पर विशेष कार्यक्रम

सिख गुरु तेग बहादुर के 350वें बलिदान दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर संघ द्वारा विशेष वक्तव्य जारी किया जाएगा एवं देशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे।



