गोंडवाना साम्राज्य के बलिदान दिवस पर जबलपुर में भव्य आयोजन, आदिवासी संस्कृति की झलक

भारत आदिवासी पार्टी ने जबलपुर के गोंडवाना चौक पर राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य निवेदक के रूप में प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तौसीफ अहमद मंसूरी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मोहन लाल उईके, ओवेश खान, राजस्थान से आए वैचारिक गुरु दादा भंवर लाल परमार, राष्ट्रीय टीम से जीतेंद्र असलकर, प्रीतम उईके, इसराइल खान, प्रयागराज से प्रोफेसर कमलेश पाल, रतलाम से केसू भाई निनामा, जबलपुर संभाग अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सरसयाम, अनूपपुर से ललन सिंह परस्ते, हरदा से देवी सिंह परते, डिंडोरी से चरन सिंह धुर्वे, प्रदेश सचिव अखिलेश मर्सकोले, प्रदेश सदस्य बिहारी लाल साहू और अरविंद उईके, प्रदेश सचिव इमरान पटेल, मंडला से कुशल सिंह मारको, प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष कोमल धूपिया और महिला मोर्चा की पूरी टीम शामिल हुई।
इस अवसर पर बैतूल से आए आदिवासी समाज के कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।