JabalpurMadhya Pradesh

5-10 जनवरी तक बंद रहेगा लोक सेवा पोर्टल, नही बन सकेंगे किसी भी प्रकार के कोई प्रमाण पत्र…

राज्य लोक सेवा अभिकरण एमपी व्दारा संचालित mpedistrict portal नए सर्वर इंफ्रा एडीसी 2.0 पर माइग्रेशन के चलते 5-10 फरवरी तक बंद रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र नही बनाएं जा सकेगें माइग्रेशन की प्रकिया में mpedistrict portal की सभी सेवाएं बाधित रहेगी।

हालंकि लगभग 5 दिनों तक काम पूरी तरह से बंद होने से लोगो को परेशानी का सामना करना होगा जहां किसी भी प्रकार के कोई प्रमाण पत्र नही बन सकेगें परंतू जब पोर्टल पूरी तरह से अपग्रेड होकर सचांलित होगा तब निश्चित ही इसकी गति बढ़ जाएगी जिससे की कार्य भी तेज गति से सम्पन्नं हो सकेगा। बताते चले की बेव सर्विस को नए सर्वर इंफ्रा एसडीसी 2.0 पर माइग्रेशन की प्रकिया 4 फरवरी की रात से 10 फरवरी के रात तक चलेगी। इस हिसाब से कुल मिलाकर 6 दिनों के लिए यह पोर्टल पूरी तरह से बंद रहेगा।

विज्ञापन

वही पोर्टल के 6 दिन तक बंद रहने पर विभागीय अधिकारियों का कहना है की लोकसेवा केंद्र की वेबसाईट समग्र पोर्टन द्वारा ही संचालित होती है। बीते दिनो इसकी गति मे कमी देखी गई जो की संभवत, तकनीकी प्रोसेस के कारण ही देखने को मिल रही है । इसलिए अगले कुछ दिन भले ही पोर्टल पूर्णत: बंद रहेगा पर जब यह प्रकिया पूरी हो जाएगी तो ऐसे मे एडीसी 2.0 के माध्यम से काम मे तेजी आ सकेगी व इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

Back to top button

You cannot copy content of this page