Advertisement
JabalpurNews

शहबाज़ आलम अपनी अम्मी के साथ सफ़र-ए-उमरा पर, मक्का शरीफ़ में अदा किये अरकान

यह मुबारक सफ़र मस्जिद सालार के पेश इमाम मौलाना मुफ़्ती तौफ़ीक़ आलम क़ासमी साहब की क़यादत और रहनुमाई में मुकम्मल हो रहा है। ज़ायरीन का यह ग्रुप 20 अगस्त को रवाना हुआ और 23 अगस्त को जेद्दाह पहुँचने के बाद सीधे मक्का शरीफ़ पहुंचा। वहाँ पहुँचकर आज़मीने उमरा ने तवाफ़, सई और अन्य अरकान अदा किए।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन
अपने दोनों बेटों के साथ शहबाज

शहबाज़ आलम ने हरम शरीफ़ से बातचीत में बताया कि यह उनका बचपन का ख्वाब था कि वह अपनी अम्मी के साथ मक्का और मदीना शरीफ़ की हाज़िरी दें। उन्होंने कहा— “अल्लाह के फ़ज़्ल से दुआ कबूल हुई, और आज अपनी अम्मी के साथ हरम शरीफ़ में नमाज़ अदा कर पा रहा हूँ। मैंने मक्का शरीफ़ में मुल्क हिंदुस्तान और अपने शहर जबलपुर की अमन-खुशहाली के लिए ख़ास दुआ की है।”

रवानगी के मौक़े पर शहर की कई अहम हस्तियाँ, अज़ीज़ो-अक़ारिब और दोस्तों ने उन्हें दुआओं के साथ विदा किया। इनमें ख़ास तौर पर हाजी गुलाम मोहम्मद भूरे पहलवान साहब (वरिष्ठ कांग्रेस लीडर एवं समाज सेवक), जनाब खुर्शीद साहब (पुलाव वाले), मोहम्मद आज़म, डॉक्टर तिलमिजुर रहमान, नौशाद अहमद, मोहम्मद इरशाद गुड्डू राइन, अशफ़ाक़ राइन, ऐजाज़ राइन, इफ़ज़ाल राइन, सलमान राइन, मोहम्मद आसिफ (जनता स्टील), मोहम्मद हारिस, मोहम्मद अमीनूद्दीन, मोहम्मद सैफ़ुद्दीन, नासिर हुसैन, मक़सूद अहमद, डॉ. इमरान (गोल्डन हॉस्पिटल), जफ़र मंसूरी, शहनवाज़ सप्लायर, शोएब आलम, परवेज़ आलम, शाहिद अंसारी, हाफ़िज़ कमर आलम, गुलाम दस्तगीर आलम, फ़ैज़ान आलम, शकलैन रज़ा, अरहम अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

लोगों ने दुआ की कि यह सफ़र-ए-उमरा उनके और उनकी अम्मी के लिए आसान, मक़बूल और मंज़ूर हो तथा वह सलामती के साथ वापिस लौटें।

विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page