मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी पर 50 हजार का इनाम घोषित
मऊ । मुख्तार अंसारी की पत्नी मोहतरमा अफशां अंसारी काफी समय से फरार चल रही है। उन पर मऊ जनपद के थाना दक्षिणटोला में गैंगस्टर एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। इसी बीच डीआईजी ने अफशां सहित 5 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इस बात की जानकारी डीआईजी आज़मगढ़ रेंज वैभव कृष्ण ने दी।
डीआईजी आज़मगढ़ रेंज वैभव कृष्ण के मुताबिक मऊ के दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनि गांव के पास विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म बनाकर जमीन ली गई और उस पर एक गोदाम का निर्माण कराया गया। उस गोदाम को फर्म के द्वारा एफसीआई को किराए पर दिया गया था। यह फर्म पांच लोगों के नाम पर रजिस्टर्ड थी। जिसमें मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी उसके दोनों साले अनवर शहजाद और आतिफ रजा साथ ही रविंद्र नारायण सिंह व जाकिर हुसैन उर्फ विक्की शामिल थे।
राजस्व विभाग की जांच में पाया गया कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म ने अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को गलत तरीके से अपने नाम करा लिया है। इसके अलावा कुछ और लोगों की जमीन भी गलत तरीके से इन लोगों की तरफ से ली गई है। तत्कालीन तहसीलदार पीसी श्रीवास्तव ने जांच में यह पाया कि इस फर्म ने गलत तरीके से अनुसूचित जाति के लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को फर्म के नाम पर कराया।