Advertisement
Advertisement
National

जबलपुर न्यूज : कक्कू पंजाबी-राजू मिश्रा हत्याकाण्ड के आरोपी गिरफ्तार, विधायक पर मारपीट का आरोप लगाकर पटवारी हड़ताल पर, नागपंचमी पर धरे गये एक दर्जन सपेरे

जबलपुर। सात साल पहले हुये कक्कू पंजाबी हत्याकाण्ड के दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधायक पर मारपीट का आरोप लगाते हुये पटवारी हड़ताल पर चले गये। नागपंचमी पर वन्य जीवों को प्रताड़ना से बचाने के लिये वन विभाग अलर्ट मोड पर रहा है।  भेड़ाघाट थानांतर्गत ग्राम हीरापुर बंधा में टीवी का प्लग लगाते समय करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।

7 साल बाद हत्या के ईनामी आरोपी पुलिस के हाथ लगे

7 साल पहल परिजात बिल्डिंग चेरीताल रोड पर हुए बहुचर्चित कांग्रेस नेता राजू मिश्रा, कक्कू पंजाबी के दोहरे हत्याकांड के फरार दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की देर रात 2 बजे महाराजपुर बायपास के पास गिरफ्तार कर लिया। सुबह दोनों का विक्टोरिया में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया फिर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। इन दोनों आरोपियों पर एसपी और आईजी ने कुल 30  हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था।

विज्ञापन

गत 4 जनवरी 2017 को कांग्रेस के युवा नेता राजू मिश्रा और कुछ दिनों पहले ही जेल से छूट कक्कू पंजाबी के ऊपर विजय यादव और उसकी गैंग के लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी और बमों से हमला किया था, जिसमें राजू मिश्रा और कक्कू पंजाबी की मौत हो गई थी। इस मामलें के मुख्य आरोपी विजय यादव का नरसिंहपुर पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था जिसमें विजय यादव और उसके साथी समीर की मौत हो गई थी। जबकि तीन आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया गया था और चार आरोपियों को  दोहरे आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया था। इस हत्याकांड के दो आरोपी आदेश सोनी और बिन्नू विश्वकर्मा फरार चल रहे थे। कल रात पुलिस ने इन दोनों को महाराजपुर बाईपास के पास जबलपुर में प्रवेश करने से पहले गिरफ्तार कर लिया।  कोतवाली पुलिस की स्पेशल टीम उनके पीछे लगी हुई थी और उसे यह सूचना मिली कि दोनों आरोपी त्योहार से पहले जबलपुर आने वाले हैं। फ़रारी के दौरान यह दोनों आरोपी मुंबई महाराष्ट्र के नागपुर शिर्डी अमृतसर सहित कई शहरों में रहकर फरारी काट रहे थे। जीवन यापन करने के लिए यह लोग प्राइवेट स्थान पर काम करके अपना जीवन गुजार रहे थे। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इन्हें विक्टोरियामुलायजे के लिए ले गई। जिला अस्पताल से चेकअप करवाने के बाद इन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। यहां से कोतवाली पुलिस ने इन्हें रिमांड पर लिया है। आरोपियों से घटना के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी।

पटवारी के साथ मारपीट के मामलें मे तूल पकड़ा

गुरुवार को एक भाजपा विधायक के कार्यालय में कथित तौर पर एक पटवारी के साथ मारपीट के मामले ने शुक्रवार को तूल पकड़ लिया। जिस पटवारी के साथ मारपीट हुई है, उसने कलेक्टर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वहीं अन्य पटवारी हड़ताल पर चले गये हैं। वहीं उक्त विधायक का कहना है 4 लाख रुपये के लेनदेन के मामले में कुछ लोगों से पटवारी का विवाद हुआ है। कुछ लडकों ने मारपीट की। इस मामलें में विधाय का कोई लेना देना नही है। गौरतलब है कि गुरुवार को पटवारी प्रवीण सिंह के साथ दमोहनाका के मेट्रो अस्पताल के सामने मारपीट की घटना सामने आई थी। जिसके बाद शुक्रवार को पटवारी प्रवीण सिंह के समर्थन में मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। वहीं पटवारी प्रवीण सिंह ने भी अपना इस्तीफा कलेक्टर को सौंपा है। पटवारियों का आरोप है कि यह मारपीट विधायक के कहने पर हुई है। मारपीट करने वालों पर कार्यवाही की मांग के साथ पटवारी दो दिन की हड़ताल पर चले गये हैं। कलेक्टर ने शिकायत की जांच के निर्देश पुलिस को दिये हैं।

एक दर्जन से अधिक सपेरे दबोचे गये

शुक्रवार को जिले में नागपंचमी मनाई गई, शृध्दालुओं पूजन अर्चन किया। वहीं दूसरी तरफ सांपों पर अत्याचार न हो इसके लिये वन विभाग का अमला टीमें बनाकर पूरे जिले में सक्रिय रहा। सपेरों को पकड़ने वन विभाग ने रेंज स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाई हुई हैं। दोपहर तक गश्ती दल ने करीब एक दर्जन सपेरों का दबोच था।  सामान्य वनमंडल अधिकारी ऋषि मिश्र ने बताया कि इस वर्ष वन सुरक्षा समिति एवं ग्राम वन समितियों का सहयोग लेकर उडनदस्ता दल को और प्रभावी बनाया गया है। पर्व पर मंडल के समस्त वरिष्ठ अधिकारी गश्त के दौरान स्वयं आकस्मिक निरीक्षण कर रहे हैं। श्री मिश्र ने बताया कि सर्पों को पकड़ना एवं उनका प्रदर्शन भारतीय वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम १९७२ के तहत अपराध है। इसकी धाराओं एवं उपधाराओं का उल्लंघन करने पर सख्त सजा का प्रावधान है। सपेरों द्वारा सर्पों को पकडने के दौरान सर्प घायल हो जाते हैं उनका विषदंत तोड़ने से वे अपनी रक्षा नहीं कर पाते है जिसके कारण कई सर्पों की मृत्यु भी हो जाती है। सर्पों को पकडने एवं प्रदर्शन करने लिय्âो किसी व्यक्ति वो उकसाना भी समतुल्य अपराध की श्रेणी में आता है। वन विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा आमजनों को समझाईश दी जा रही है।

विज्ञापन

करेंट से युवक की मौत

भेड़ाघाट थानांतर्गत ग्राम हीरापुर बंधा में टीवी का प्लग लगाते समय करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। युवक को इलाज के लिये मेडीकल अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर ने उसे चेक कर मृत करार दिया। मर्ग कायम कर जांच में लिया गया। भेड़ाघाट पुलिस ने बताया कि ग्राम हीरापुर बंधा निवासी पवन साहू को घर में टीवी का प्लग लगाते समय करेंट लग गया था। जिसे इलाज के लिए परिजन मेडीकल अस्पताल लये थे। जहां डॉक्टर ने चेक कर उसे मृत करार दिया।

Back to top button

You cannot copy content of this page