Operation Lotus: वाईएसआर के दो सांसदों का इस्तीफा सात कतार में, कई राज्यों में दहशत

नई दिल्ली (ईएमएस)। संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में शुरू हो सकता है। इसके पहले ही भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा और राज्यसभा में स्पष्ट बहुमत के लिए सांसदों का जुगाड़ करना शुरू कर दिया है। वाईएसआर पार्टी के दो सांसदों ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। मोपीदेवी वेंकटरमण और वेदा मस्तान राव ने गुरुवार को अपनी पार्टी और राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। यह माना जा रहा है, वह अब तेलुगू देशम पार्टी में जाएंगे। आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पास पर्याप्त संख्या में विधायक नहीं है। इसलिए इन दोनों सांसदों को टीडीपी में प्रवेश कराया जाएगा।
टीडीपी की ओर से यह राज्यसभा में चुनकर वापस आएंगे। कहा जा रहा है, वाईएसआर के सात राज्यसभा सदस्यों को जल्द ही इस्तीफा दिलाया जाएगा। इसके लिए चंद्रबाबू नायडू और अमित शाह के बीच में विचार विमर्श हो रहा है। यह टीडीपी की ओर से राज्यसभा में आएंगे, या भाजपा की टिकट पर टीडीपी समर्थन देकर राज्यसभा के लिए निर्वाचित करायेगी। भारतीय जनता पार्टी इसके पहले दो राज्यसभा सदस्यों का इस्तीफा करा चुकी है। वह राज्यसभा का चुनाव जीतकर भाजपा के सांसद भी बन गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा और राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी का पूर्ण बहुमत बने। इसके लिए छोटी-छोटी पार्टियों के सांसदों को अपना निशाना बना रही है। पिछले दो महीने में गुपचुप तरीके से बड़े पैमाने पर इसके प्रयास किए जा रहे हैं। खबरों में यह भी कहा जा रहा है, 100 करोड रुपए में लोकसभा के सांसदों को पाला बदलने के लिए तैयार किया जा रहा है। बहरहाल इसका कोई प्रमाण तो नहीं है। लेकिन जिस तरह से सांसद इस्तीफा देकर या दल बदल करके भारतीय जनता पार्टी मैं जा रहे हैं। उसमे इस तरह के आरोपों को बल मिलता है।
हाल ही में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का इस्तीफा कराकर उन्हें भाजपा में शामिल किया गया है।उसकी बड़ी तीव्र प्रतिक्रिया देश की राजनीति में हो रही है। चर्चाओं में तो यह भी कहा जा रहा है। एनडीए के सहयोगी दल लोजपा और जदयू में भी बगावत की स्थिति बन चुकी है। कभी भी इन दलों के सांसद दल बदल कानून को दृष्टिगत रखते हुए पर्याप्त संख्या बल के साथ दल बदल कर देंगे। जिसके कारण लोकसभा के सदस्यों को चुनाव भी नहीं लड़ना पड़ेगा। भाजपा लोकसभा में भी मजबूत हो जाएगी