Advertisement
Advertisement
National

तलाक से खफा पत्नी ने ‘मुस्कुराकर कहा आंखें बंद कीजिए’, फिर रेत डाला अनवर का गला

हैदराबाद। पत्नी के बुलाने पर ससुराल पहुंचे फोन पर तलाक देने वाले पति को गले में चाकू मार दिया गया। घटना में 30 साल का पति अनवर राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे दुमका के पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। घटना मसलिया के मुर्गी मोड़ में शनिवार दोपहर हुई।

हालांकि मायके वालों का कहना है कि अनवर ने खुद ही गला रेत लिया है। मुर्गी मोड़ निवासी अनवर राजा का निकाह 2017 को गांव की तब्बसुम नूरी से हुआ था। निकाह के बाद तब्बसुम का ससुराल में अनबन होने लगा। अनवर हैदराबाद में दर्जी है। हैदराबाद से ही तीन माह पूर्व उसने फोन पर अपनी पत्नी तब्बसुम नूरी को तलाक दे दिया। इसके बाद तब्बसुम के पिता कादिर राजा उसे अपने घर ले आए, लेकिन अनवर का अपनी पत्नी से संपर्क बना रहा। दोनों के दो बच्चे भी हैं। तलाक के बाद अनवर घर आया।

विज्ञापन

अनवर दोबारा तब्बसुम से निकाह करना चाहता था। इसको लेकर एक पंचायत भी बुलाई गई थी। इधर, अनवर की बहन रेहाना खातून ने बताया कि उसका भाई दो दिन से बीमार है। भाभी तब्बसुम नूरी ने शनिवार दोपहर फोन कर अनवर को बुलाया। अनवर सीधे ससुराल पहुंचा, जहां तब्बसुम ने मजाक में उसे आंखें बंद करने को कहा। अनवर ने आंखें बंद कर लीं। इस बीच तब्बसुम ने उसके गले में चाकू से वार कर दिया। अनवर ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। तब्बसुम के परिजनों का कहना है कि अनवर राजा ने ही तब्बसुम को खेत की ओर बुलाया था। तलाक के बावजूद वह उसे अपने घर ले जाना चाहता था, लेकिन तब्बसुम ने उसके घर जाने से इनकार कर दिया। घर जाने से इनकार करने पर आवेश में आकर अनवर राजा ने खुद चाकू से गला रेत लिया। इधर, मसलिया थाना प्रभारी अनिल कुमार टुडू घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page