जबलपुर: मुशाहिद हत्याकाण्ड के मुख्य गवाह दिलशाद को मिल रही जान से मारने की धमकी, एसपी आफिस पहुंचा पीड़ित मांगी सुरक्षा

जबलपुर: जबलपुर के ओमती थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर में 27 नवम्बर 2024 को हुई मो. मुशाहिद की हत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। घटना के मुख्य गवाह दिलशाद, जो सिविक सेंटर के पास पान की दुकान चलाते हैं, ने पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की मांग की है। उनका आरोप है कि हत्या के चार आरोपियों में से दो आरोपियों के परिजन उन्हें गवाही न देने के लिए लगातार धमकी दे रहे हैं।
गौरतलब है कि 27 नवम्बर 2024 को लकड़गंज निवासी युवक मो. मुशाहिद की चार लोगों ने बीच सड़क पर चाकू मारकर हत्या कर दी थी। यह घटना सिविक सेंटर में घटी, जहां मो. मुशाहिद पर हमला किया गया था। इस हत्याकांड का एकमात्र चश्मदीद गवाह दिलशाद, पान दुकान संचालक है, जो घटना के समय वहीं मौजूद था।
दिलशाद ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी के परिजन उसे गवाही न देने के लिए दबाव बना रहे हैं। आरोपियों के परिजनों द्वारा दिलशाद को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। दिलशाद ने इस गंभीर आरोप के साथ एसपी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और साथ ही आरोपियों के परिजनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

गवाह दिलशाद ने बताया कि वह घटना का गवाह होने के नाते पुलिस और न्याय व्यवस्था के साथ सहयोग कर रहा है, लेकिन आरोपियों के परिजन उसे लगातार डराने-धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं न्याय की प्रक्रिया में अपना हिस्सा निभाना चाहता हूं, लेकिन मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है।”
हत्या के आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जांच जारी है और मामले में जल्द ही सुनवाई होने की संभावना है।
इस घटना के बाद, मुशाहिद हत्याकाण्ड के गवाह की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि पुलिस प्रशासन जल्द ही इस पर उचित कदम उठाएगा।