Advertisement
National

कांग्रेस के हुये विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का पोस्ट, चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!


नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया हैं। पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पहुंचे थे। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया था। खड़गे के आवास पर पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि आज कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है।

इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने विनेश और बजरंग से मुलाकात करने के बाद सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा! दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया से मुलाकात। हमें आप दोनों पर गर्व है। इसके पहले पूनिया ने बताया था कि वह और विनेश शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होने वाले है। बता दें कि पिछले काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे कि कुश्ती के दोनों धाकड़ पहलवान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले दोनों ने राहुल गांधी से भी मुलाकात की थी।

विज्ञापन

रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे

विनेश ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने खुद इसकी घोषणा करते हुए बताया कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिए गए इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

बताया जा रहा हैं कि कांग्रेस विनेश को दादरी से टिकट दे सकती है। वहीं, पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस इस सीट की जगह उन्हें किसी जाट बहुल सीट से उतारने का प्लान कर रही है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page