National

हज पर जा रहे हैं तो सावधान, सऊदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अगर आप हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज पर जा रहे हैं तो कोई फिक्र की जरूरत नहीं। लेकिन अगर आप किसी टूर्स ट्रैवल कंपनी के माध्यम से हज पर जा रहे हैं तो सावधान रहे।

जिस टूर कंपनी या ट्रैवल एजेंट के साथ आप हज पर जा रहे हैं वो वैध है या नहीं। वहीं आपके हज की जरूरी अनुमति ली गई है या नहीं, इसकी जांच अच्छे से कर लें।

वर्ना आप सऊदी अरब में किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

Advertisement

इस बार साऊदी सरकार ने हज दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने को कई गुना बढ़ा दिया है।

1 लाख रियाल का जुर्माना

साऊदी गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मक्का के केंद्रीय क्षेत्र, हरमीन हरम मक्का, हरमीन ट्रेन स्टेशन अल-रुसिफा और केंद्रीय सुरक्षा नियंत्रण केंद्र में अगर कोई बिना परमिट के पकड़ा जाता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किया जाए और जुर्माना लगाया जाए।

साऊदी सरकार ने की अपील

साऊदी सरकार ने हज पर आने वाले से अपील की है कि वे पाक जगह आने से पहले निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अनुमति प्राप्त करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत सामना न करना पड़े।

गौरतलब है कि इस साल दुनिया भर से रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के सऊदी अरब आने की उम्मीद है। हाजियों के बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से सरकार नियम कायदे सख्त नियम-कायदे बनाए गए हैं।

Back to top button

You cannot copy content of this page