हज पर जा रहे हैं तो सावधान, सऊदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान

अगर आप हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से हज पर जा रहे हैं तो कोई फिक्र की जरूरत नहीं। लेकिन अगर आप किसी टूर्स ट्रैवल कंपनी के माध्यम से हज पर जा रहे हैं तो सावधान रहे।
जिस टूर कंपनी या ट्रैवल एजेंट के साथ आप हज पर जा रहे हैं वो वैध है या नहीं। वहीं आपके हज की जरूरी अनुमति ली गई है या नहीं, इसकी जांच अच्छे से कर लें।
वर्ना आप सऊदी अरब में किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
गौरतलब है कि बीते कुछ सालों देश में ऐसे स्केम भी सामने आए हैं, जहां टूरिस्ट विजा पकड़ाकर, एजेंटों ने लोगों पर हज पर भेज दिया। फिर साऊदी सरकार की जांच में मासूम हज यात्री परेशान हुये और टूर एजेंसी मोटा पैसा बना कर गायब हो गई।

इस बार साऊदी सरकार ने हज दौरान नियमों के उल्लंघन करने पर लगने वाले जुर्माने को कई गुना बढ़ा दिया है।
1 लाख रियाल का जुर्माना
अल अरबिया न्यूज़ के अनुसार, सऊदी सरकार ने चेतावनी दी है कि पूरी अनुमति प्राप्त किए बिना हज की कोशिश करने वाले घरेलू और विदेशी नागरिकों पर 1 लाख रियाल का जुर्माना लगाया जा सकता है।
साऊदी गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मक्का के केंद्रीय क्षेत्र, हरमीन हरम मक्का, हरमीन ट्रेन स्टेशन अल-रुसिफा और केंद्रीय सुरक्षा नियंत्रण केंद्र में अगर कोई बिना परमिट के पकड़ा जाता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किया जाए और जुर्माना लगाया जाए।
साऊदी सरकार ने की अपील
साऊदी सरकार ने हज पर आने वाले से अपील की है कि वे पाक जगह आने से पहले निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अनुमति प्राप्त करें ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि इस साल दुनिया भर से रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के सऊदी अरब आने की उम्मीद है। हाजियों के बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के मकसद से सरकार नियम कायदे सख्त नियम-कायदे बनाए गए हैं।



