दिल्ली ब्लास्ट के बाद ‘जबलपुर में हाई अलर्ट’ — रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर रातभर सर्चिंग, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता तैनात

दिल्ली में हुए धमाके के बाद मध्यप्रदेश पुलिस ने प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इसके चलते जबलपुर में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं। शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में देर रात तक सर्चिंग अभियान चलाया गया।
रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की टीमों ने यात्रियों और उनके सामान की सघन जांच की। वहीं डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन परिसर के हर हिस्से — प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, ओवरब्रिज और प्रवेश-निकास मार्गों — की गहन जांच की।
आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव खरब ने बताया कि देशभर में जारी अलर्ट को देखते हुए जबलपुर स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा—
“दिल्ली, भोपाल और पश्चिम मध्य रेलवे के रूटों पर चलने वाली ट्रेनों की विशेष निगरानी की जा रही है। ट्रेनों से उतरने-चढ़ने वाले यात्रियों और बोगियों में लगेज की जांच की जा रही है। किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस ने शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन और मदन महल स्टेशन के साथ-साथ आसपास के बस स्टैंड, होटल, आश्रय स्थलों और भीड़भाड़ वाले बाजारों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया। बाहरी राज्यों से आए यात्रियों और होटल में ठहरे लोगों की जानकारी की जांच की गई।
रातभर चली इस कार्रवाई में पुलिस ने कई जगह मेटल डिटेक्टर और सुरक्षा उपकरणों की मदद से जांच की। वहीं यात्रियों को सतर्क रहने और किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई है।
सूत्रों के अनुसार, जब तक दिल्ली धमाके की जांच पूरी नहीं होती, तब तक जबलपुर और आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी।
पुलिस की विशेष निगरानी में शामिल स्थान:
- जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन
- मदन महल रेलवे स्टेशन
- बस स्टैंड, होटल और लॉज क्षेत्र
- भीड़भाड़ वाले बाजार और धार्मिक स्थल
प्रशासन की अपील:
नागरिकों से कहा गया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना 100 या 112 नंबर पर तुरंत दें।



