Advertisement
Advertisement
National

इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने पहले रोड शो में कहा, हरियाणा में सरकार आप के बिना नहीं बनेगी

चंडीगढ़ । हरियाणा में आप नेता अरविंद केजरीवाल ने एक रोड शो में कहा कि हरियाणा में कोई भी सरकार आम आदमी पार्टी के बिना नहीं बनेगी। केजरीवाल यमुनानगर के जगाधरी में बोल रहे थे। दिल्ली सीएम पद से इस्तीफे के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम था।

जगाधरी विधानसभा में भाषण देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जगाधरी के लोगों को मेरा राम-राम। इन लोगों ने मुझे फर्जी केस करके जेल में डाल दिया था, आप लोगों ने देखा होगा। मैं 5 महीने जेल में रहा। जेल में उन्होंने मुझे तोडऩे की बहुत कोशिश की। मुझे सामान्य मुजरिम को मिलने वाली सुविधाएं भी नहीं दीं। उन्होंने कहा कि ये मुझे तोडऩा चाहते थे लेकिन इन्हें यह नहीं पता कि मैं हरियाणा का हूं। मेरी रगों में हरियाणा का खून दौड़ रहा है। तुम किसी को भी तोड़ सकते हो लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते। इन्होंने मेरे साथ जो कुछ भी किया हरियाणा का बच्चा-बच्चा उसका बदला लेगा। इन्होंने (भाजपा) मुझे जेल भेजा अब हरियाणा वाले इन्हें हरियाणा से बाहर भेजेंगे।

विज्ञापन

मैं भी अग्निपरीक्षा दूंगा

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहता तो आराम से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता था। 14 साल के वनवास के बाद जब भगवान राम लौटे थे तो सीता माता को अग्निपरीक्षा देनी पड़ी थी। इसी तरह केजरीवाल भी अग्निपरीक्षा देगा। ये लोग मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल बेईमान और भ्रष्ट है। मैंने दिल्ली की जनता को कहा कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं और अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है तो मुझे वोट मत देना। और लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तभी वोट देना। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली की जनता को लगता है कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार है और दिल्ली की जनता जब दोबारा वोट देकर जिताएगी तभी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा वरना नहीं बैठूंगा। मुझे नहीं लगता किसी भी नेता ने आज तक इतनी हिम्मत की है।

Back to top button

You cannot copy content of this page