कर्नाटक: मुस्लिम बहुल क्षेत्र को पाकिस्तान कहने वाले जज ने मांगी माफी

कर्नाटक हाई कोर्ट के जज जस्टिस वी. श्रीशानंद ने बेंगलुरु के एक मुस्लिम बहुल इलाके को “पाकिस्तान” कहने पर खेद जताया है। उन्होंने यह माफी बेंगलुरु एडवोकेट एसोसिएशन (एएबी) की मौजूदगी में खुली अदालत में मांगी।
जस्टिस श्रीशानंद ने कहा कि उनकी टिप्पणी अनजाने में की गई थी और उनका कोई इरादा किसी को ठेस पहुँचाने का नहीं था। उन्होंने तहे दिल से माफी मांगते हुए कहा, “अगर मेरी टिप्पणी से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं क्षमा चाहता हूँ।”
यह विवादास्पद टिप्पणी 28 अगस्त को सड़क सुरक्षा बहस के दौरान की गई थी। इसके बाद एक महिला वकील की टिप्पणियों को भी सोशल मीडिया पर आलोचना का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरु एडवोकेट्स एसोसिएशन की प्रतिक्रिया
बेंगलुरु एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सुब्बा रेड्डी ने कहा कि जज को ऐसे बयान देने से बचना चाहिए जो मामले के लिए जरूरी नहीं हैं। जस्टिस श्रीशानंद ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में ऐसी टिप्पणियाँ नहीं करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट का स्वत: संज्ञान
इस मामले पर चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने स्वत: संज्ञान लेते हुए रजिस्ट्रार जनरल से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने जज के आचरण पर बुनियादी दिशानिर्देश तय करने की बात की।