Jabalpur

आदिल साहब के बेटे मोहरिया के नौजवानों के लिये मिसाल

जबलपुर मुस्लिम समाज में बढ़ती तालीमी जागरुकता की एक मिसाल मोहरिया में रहने वाले छात्र शोएब हैं। शोएब के पापा आटो चलाते, शोएब भी काम करते हैं। लेकिन उसके बाद शोएब स्कूल भी जाते हैं। पढ़ाई भी करते हैं और शानदार नम्बरों से पास भी होते हैं।

शोएब, मुस्लिम समाज के युवाओं के लिये सच्चे आदर्श हैं।

मोहरिया निवासी जनाब मोहम्मद आदिल साहब और तसलीम बानों के बेटे मोहम्मब शोएब अंजुम इस्लामिया मढ़ाताल के छात्र हैं। शोएब के पापा आटो ड्रायवर हैं, शोएब की अम्मी हाउस वाईफ हैं। शोएब भी काम करते हैं। मां बाप बच्चों की तालीम को तरजीह देते हैं। शोएब की मेहनत से सबको उम्मीद है कि शोएब एक दिन जरूर अपने सारे सपने पूरे करेंगे। पूरी मोहरिया और पूरे मुस्लिम समाज का नाम रौशन करेंगे।

विज्ञापन

4 सब्जेक्ट में डिस्टिंक्शन..

शोएब ने 12 क्लास की परीक्षा में 500 में से 390 नम्बर हासिल किये हैं। उन्हें फिजिक्स में 84, वैâमेस्ट्री में 69, बायोलाजी में 83, हिन्दी में 75 और अंग्रेजी में 79 मार्क्स हासिल हुये हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page