
जबलपुर/ देश की आजादी की 79 वी वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी ओमती चौक में मुस्लिम लीगल एड. एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शबाब खान ने ध्वजारोहण किया झंडा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का गायन हुआ तत्पश्चात समाजसेवियों एवं बुजुर्गो का सम्मान किया एवं मिष्ठान वितरण कर आजादी का महापर्व मनाया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष शबाब खान एवं सचिव फिरोज अंसारी ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि “आज का दिन हमें हमारी आजादी की कीमत और हमारे संविधान की महत्ता का स्मरण कराता है। हमें अपनी आजादी की रक्षा करने और संविधान का सम्मान करने का वादा करना चाहिए क्योंकि हमे यह आजादी उन सभी के बलिदान से संभव हो पायी है, जिन्होंने मिलकर आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया और आखिरकार 200 साल के अत्याचार के बाद, 1947 में वह दिन आया, जब हमने ब्रिटिश शासकों से आजादी हासिल की।

यह दिन केवल उत्सव मनाने का ही नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी एक अवसर है।आज का पावन दिवस उन सभी भारत के सच्चे सपूतों को याद करते हुए, उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके द्वारा स्थापित महान आदर्शों पर चलकर इस राष्ट्र के गौरव को बढ़ाने का है, जिन्होंने इस राष्ट्र की एकता, अखंडता, समरसता और सहिष्णुता के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्टेट बार काउंसिल सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अहादुल्ला उस्मानी, ज़िला बार अध्यक्ष मनीष मिश्रा, सचिव ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी,शबाब खान,फिरोज अंसारी, रविन्द्र दत्त, प्रशांत नायक,दुर्गेश मनाना,शैलेन्द्र यादव, गुड्डू नबी,एम एच मंसूरी, मुबारिक खान,शेख अजीम,हाजी मुईन खान,रहीस खान, शेख़ इरफान,मासूम खान,मो.निजामुद्दीन, मो.रहीस,रोशन अली, मोहसिन खान मोनू राकेश गजभिए, अल्तमस खान सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण, पुलिसकर्मी एवं व्यापारी बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मंच का संचालन मुशर्रफ शहरयार खान ने किया एवं आभार शफी खान ने व्यक्त किया।