NationalUttar Pradesh

बहराइच में सांप्रदायिक हिंसा: बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप

बहराइच में हाल में हुई सांप्रदायिक हिंसा ने नया मोड़ ले लिया है, और यह जानकारी सामने आ रही है कि इस हिंसा के पीछे बीजेपी की साजिश हो सकती है। बीजेपी के नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने हिंसा को भड़काया और मुस्लिम घरों तथा दुकानों में आग लगाई।

बीजेपी के क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अर्पित श्रीवास्तव समेत आठ लोगों पर दंगा भड़काने, पथराव करने, हत्या के प्रयास और फायरिंग का आरोप लगाया है।

रिपोर्ट के अनुसार, 13 अक्टूबर को जब बहराइच में हिंसा के दौरान राम गोपाल मिश्रा की हत्या हुई, तो सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंचे। वहां उनके खिलाफ पथराव और फायरिंग की गई। पुलिस ने इस मामले में बलवा और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

विज्ञापन

Read More :  BJP विधायक ने अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ दर्ज कराई FIR

सुरेश्वर सिंह और उनके बेटे अखंड प्रताप सिंह ने 13 अक्टूबर को गोपाल मिश्रा के शव को अस्पताल चौराहे पर रखकर विरोध कर रही भीड़ को समझाने का प्रयास किया था। इसी दौरान उनके काफिले पर पथराव और फायरिंग की गई। विधायक के अनुसार, वे पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए गए थे, और उनके साथ सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे।

हमलावरों में बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अनुज सिंह रेकवार, शुभम मिश्रा, कशमिंदर चौधरी, मनीष चंद्र शुक्ला सहित अन्य शामिल थे। यह घटना बहराइच में सांप्रदायिक सौहार्द के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page