पूर्व राजद सांसद और बाहुबली नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब और उनकी मां हिना शहाब ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होकर पार्टी को और मजबूत किया है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस अवसर पर कहा कि शहाबुद्दीन परिवार का पार्टी में शामिल होना राजद के लिए बहुत अहम है। लालू यादव ने मीडिया से कहा कि शहाबुद्दीन पार्टी के फाउंडर मेंबर थे और उनके बेटे और पत्नी का आज पार्टी में शामिल होना एक अहम कदम है। यह न केवल सिवान बल्कि पूरे बिहार में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा।
इस अवसर तेजस्वी यादव ने कहा कि शहाबुद्दीन लंबे समय तक सांसद और विधायक रहे। उनके परिवार का राजद में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है। तेजस्वी ने यह भी कहा कि शहाबुद्दीन की विचारधारा, जो धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय पर आधारित है, को पार्टी आगे बढ़ाएगी। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में फिलहाल जो राजनीतिक माहौल है, उसमें सांप्रदायिक शक्तियों को जवाब देने की जरुरत है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में कुछ लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। ऐसे में हमें एकजुट होकर इस चुनौती का सामना करना होगा और बिहार में अमन और चैन की स्थापना करनी होगी।
ओसामा और हिना के पार्टी में शामिल होने के बाद राजद की स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है। पार्टी नेताओं ने इसे सकारात्मक संकेत माना है, जो आगामी चुनावों में पार्टी की ताकत को बढ़ा सकता है। इस घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है और यह देखा जाएगा कि राजद इस नई ताकत को कैसे भुनाता है।