Advertisement
JabalpurMadhya Pradesh

यूनिटी एंड अवेयरनेस फाऊंडेशन ने जरुरंतमंदो तक पहुंचाई मदद , बेसहारा लोगो को गर्म कपड़े व कंबल मुहैया कराए।

शहर मे ठंड का प्रकोप बढ़ता चला जा रहा है जहां एक ओर सुबह चलने वाली ठंडी हवाओ से लोगो का बुरा हाल है तो वही दूसरी ओर सूरज ठलने के बाद लोग अपने घरो से बाहर निकलने से परहेज करते देखे जा रहे है पर इस बेताहाश ठंड के मौसम मे कुछ ऐसे लोग भी है जो इस ठंड मे छत तक से महरुम है जिन्हे इस सर्द भरी रातो मे गर्म कपड़े तक मयस्सर नही है।

ऐसे बेसहारा लोगो के लिए यूनिटी एंड अवेयरनेस फाऊंडेशन सहारा बना जहां फाऊंडेशन व्दारा जरुरंतमंद लोगो को ठंड के मौसम से राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया। बढ़ती ठंड को देखते हुए गुरुवार को देर रात फाऊंडेशन के व्दारा गरीब व बेसहारा लोगों के लिए गर्म कपड़े मुहैया कराते हुए जैकेट एवं कम्बंल वितरण का कार्य किया गया।

Advertisement

कम्बल वितरण के इस कार्य को फाऊंडेशन के वकार राईन, अल्तमश फारूकी, तौसीफ़ रज़ा, खुर्शीद अली अहमद, सद्दाम मंसूरी, मुख्तार अहमद, अरमान खान, मुशाहिद अंसारी, साहिल अंसारी,, जीशान अंसारी,, हसरत अली खान, नासिर खान, शैलेन्द सिंह परिहार आदि की मौजूदगी मे अंजाम दिया गया ।।

Back to top button

You cannot copy content of this page