Advertisement
National

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस: आरोपियों को 25 लाख रुपए, कार, फ्लैट और दुबई ट्रिप का वादा

मुंबई । एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने अहम खुलासा किया है कि इस अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों को कई पुरस्कारों का वादा किया गया था। गिरफ्तार किए गए 18 आरोपियों में से चार को 25 लाख रुपए नगद, एक कार, फ्लैट और दुबई यात्रा का वादा किया गया था।

पुलिस के अनुसार, इस साजिश में शामिल रामफूलचंद कनौजिया (43) ने रूपेश मोहोल (22), शिवम कुहड़ (20), करण साल्वे (19) और गौरव अपुने (23) को बाबा सिद्दीकी की हत्या करने के बदले ये इनाम देने का वादा किया था।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

12 अक्टूबर की रात को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली थी और इसके पीछे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ा एक विवाद कारण बताया।

कनौजिया को मिलना था फंड

आरोपियों के बयान के अनुसार, रामफूलचंद कनौजिया को जीशान अख्तर (23) नामक एक और वांछित आरोपी से पैसा मिलने वाला था। जीशान अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है, और उस पर आरोप है कि उसने आरोपियों को हत्या के लिए चार लाख से ज्यादा रुपए भेजे, साथ ही 10 बैंक अकाउंट भी बनाए।

पुलिस ने पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया

क्राइम ब्रांच ने हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप में पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आदित्य गुलनकर (22) और रफीक शेख (22) पुणे के करवे नगर इलाके के रहने वाले हैं। इन्हें एस्प्लानेड कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 13 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, इन दोनों का नाम आरोपी रूपेश मोहोल से पूछताछ के दौरान सामने आया।

विज्ञापन

गुलनकर को खडक़वासला के पास हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में हत्या में और भी शूटर्स को शामिल करने का प्लान था, लेकिन मास्टरमाइंड ने शूटर्स की संख्या केवल तीन तक सीमित कर दी थी। इस वजह से आरोपियों ने बड़ी संख्या में हथियार जुटाए थे।

Back to top button

You cannot copy content of this page