करीमुल्ला खान साहब के बेटे ज़ैब ने लिए 91 परसेंट मार्क्स

“मैं हिंदुस्तान के आखिरी कोने में खड़े नागरिक तक उसका हक पहुंचाना चाहता हूं। मैं हिंदुस्तान का आईएएस अफसर बनना चाहता हूं। मैं देश की तामीर में अपना किरदार अदा करना चाहता हूं..।”
यह कहना है ज़ैब खान का, जिन्होंने 12वीं क्लास की परीक्षा में 91 फीसद नंबर हासिल किए हैं।
हुसैन नगर 40 फीट रोड जबलपुर निवासी जनाब मोहम्मद करीमुल्ला खान साहब और मोहतरमा शबाना खान के बेटे मोहम्मद ज़ैब खान ने 12वीं क्लास की परीक्षा में कमाल कर दिया।

ज़ैब के पापा कंस्ट्रक्शन बिजनेस में है। अपने बच्चों की परवरिश खासकर तालीम उनके लिए सबसे पहली तरजीह है। 12 वीं क्लास में उनके बेटे ने जो आला नंबर हासिल किए हैं, वह मां-बाप की मेहनत की गवाही दे रहा है।
मैथ्स और बायो दोनों में कमाल..

ज़ैब ने 500 में से 455 नंबर हासिल किए हैं। यू तो मैथ्स के छात्र हैं लेकिन उन्होंने बायोलॉजी को एडीशनल सब्जेक्ट के तौर पर लिया। उन्होंने मैथ्स में 83 नंबर हासिल किया और बायोलॉजी में 82 नंबर हासिल कर दोनों सब्जेक्ट में अपनी महारत का सबूत दिया। वही फिजिक्स में 92 केमिस्ट्री में 96 इंग्लिश में 92 नम्बर जैब की काबिलियत की गवाही दे रहे हैं।
उनके रिश्तेदारों को उम्मीद है कि मुल्क और जबलपुर के मुस्लिम समाज को भविष्य में एक होनहार आईएएस अफसर जरूर मिलेगा।
