दिसंबर माह की शुरुआत के साथ ही गैस सिलेंडर के दामो मे भी इजाफा हो गया है। जिसके तहत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने कमर्शियल गैस एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी किए है जिसके बाद कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामो मे 16.50 रुपये तक बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये बढ़ोतरी केवल 19 किलो वाले कमर्शियल गैस एलपीजी सिलेंडर के दामो मे हुई है जबकि आम तौर पर रसोई गैस मे उपयोग होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दामो मे किसी भी प्रकार का बदलाव नही किया गया है।
लगातार पॉंचवी बार बढ़े कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम…..
कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम 1 दिसंबर से पूरे देश मे प्रभावी ढंग से लागु हो गए है । बताते चले की पिछले पाचं महीनो मे ये पांचवा मौका है जब कमर्शियल गैस एलपीजी सिलेंडर के दामो मे बढ़ोतरी हुई है। अगस्त से लगातार कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामो मे बढ़त बनी हुई है जो की दिसंबर माह मे भी जारी है। सिलेंडर के दामो मे जहां नवंबर मे 62 रुपये तो वही अक्टूबर के महीने मे 48.50 रुपये की उछाल देखी गई थी। लोग उम्मीद जता रहे है की शायद नए साल के मौके पर सिलेंडर के दामो पर कुछ राहत मिले।