महाराष्ट्र चुनाव मे महायुति को मिली प्रचंड जीत के बाद से सीएम के नाम को लेकर काफी समय तक पेंच फसा रहा लेकिन अन्तत: बुधवार की सुबह भाजपा ने सीएम के नाम का ऐलान कर दिया। लंबे समय से लगाए जा रहे कयासो पर पूर्ण विराम लगाते हुए भाजपा ने देवेंद्र फडणवीस के नाम पर मुहर लगा दी और ये स्पष्ट कर दिया की वही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। बुधवार को हुई भाजपा की विधायक दल की बैठक मे देवेंद्र फडणवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया। विधायक दल की बैठक के पूर्व कोर कमेटी की बैठक मे भी देवेंद्र फडणवीस के नाम पर सहमति बन गई थी जिसके बाद से यह तय माना जा रहा था की मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस के नाम का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है। जिसके बाद गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बतौर पर्यवेक्षक विधायक दल की बैठक ली और पूरी प्रकिया होने के बाद मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस के नाम का अधिकारिक ऐलान भी कर दिया गया।
अजीत पवार व शिंदे होंगे डिप्टी सीएम….
सीएम पद को लेकर महायुति मे मची खीचतान की वजह से ही सीएम के नाम के ऐलान मे देरी हो रही थी सीएम शिंदे अपने लिए मुख्यमंत्री का पद चाहते थे पर नम्बर के आधार पर सीएम पद पर पहला हक भाजपा का ही माना जा रहा था और वही होते भी दिखा दोबारा मुख्यंमत्री बनने का ख्वाब देख रहे एकनाथ शिंदे को फिलहाल उपमुख्यमंत्री के पद से समझौता करना होगा वही चुनावी परिणाम आने के बाद से तय माना जा रहा था की अजित पवार पिछली बार की तरह ही पुन: उपमुख्यमंत्री बनाए जाएगें । बुधवार हो हुए सीएम के नाम के ऐलान के साथ ही ये भी साफ हो गया की अजीत पवार व एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र सरकार मे उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन होगें।
तीसरी बार सीएम बनेंगे फडणवीस…..
सूत्रो की माने तो महायुति के नेता बुधवार की ही शाम राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते है माना जा रहा है की कल मुबई के आजाद मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमे सीएम समेत डिप्टी सीएम शपथ लेंगे जिसको लेकर तैयारिया भी शुरु कर दी गई है। बताते चले की ये तीसरा मौका होगा जब देवेंद्र फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे।