‘शिवराज देश के लाड़ले हैं – किसानों के भी लाड़ले बनेंगे..’ राज्य सभा में हुई प्रदेश के पूर्व मुखिया की जमकर तारीफ

राज्यसभा में गत दिवस किसान आंदोलन के मुद्दे पर एक दिलचस्प मोड़ आया, जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। यह तारीफ उस समय की गई जब राज्यसभा में शंभू बॉर्डर पर जमा किसानों का मुद्दा उठाया गया।
कुछ ही दिनों पहले, सभापति धनखड़ ने किसानों के मुद्दे पर केंद्रीय कृषि मंत्री और शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथ लिया था। लेकिन अब उनका रुख पूरी तरह से बदलता हुआ दिखाई दिया। सभापति ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान देश के “लाड़ले” नेता हैं और उन्हें विश्वास है कि वह किसानों के लिए भी लाड़ले बनेंगे।
सभापति ने कहा, “मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि शिवराज सिंह चौहान जैसा व्यक्ति, जो देश में लाड़ले के नाम से जाना जाता है, वह किसानों के हित में भी काम करेगा। उनका नाम ‘लाड़ले’ के रूप में पहचाना जाता है, और मुझे विश्वास है कि वह किसानों के लाड़ले भी बनेंगे।”
धनखड़ ने इस दौरान कांग्रेस के रुख पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उन्हें खुशी होती अगर कांग्रेस के नेता जयराम रमेश किसानों के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाते और उस पर चर्चा करते। उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद थी कि जयराम रमेश सवाल पूछेंगे और अच्छा लगता अगर एक स्थगन प्रस्ताव किसानों के मुद्दे पर भी आता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, मैं आश्वस्त हूं कि शिवराज सिंह चौहान किसानों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।”
शिवराज सिंह चौहान ने एमएसपी पर की बात
इस दौरान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा उठाए गए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) से संबंधित सवाल पर जवाब दिया। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार के दौरान एमएसपी पर खरीदी नहीं की गई, लेकिन उनकी सरकार किसानों के हित में पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “मैं जयराम रमेश जी का बहुत आदर करता हूं। उनका सवाल बहुत महत्वपूर्ण है, और मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम लागत से 50 प्रतिशत ज्यादा एमएसपी तय करेंगे और किसानों से पूरा उत्पाद एमएसपी पर खरीदेंगे। मेरे लिए किसान की सेवा भगवान की पूजा की तरह है, और मैं उनकी सेवा में निरंतर लगे रहूंगा।”
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनके लिए किसानों का कल्याण सबसे बड़ी प्राथमिकता है, और वह इसे लेकर बेहद गंभीर हैं। उनका यह भी कहना था कि जब कांग्रेस सरकार थी, तब एमएसपी पर कोई खरीदी नहीं हुई, जबकि उनकी सरकार ने इस दिशा में कदम उठाए हैं।
कांग्रेस पर निशाना
चौहान ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एमएसपी पर खरीदी के मुद्दे पर कांग्रेस ने कभी गंभीरता से काम नहीं किया। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने किसानों के फायदे के लिए एमएसपी को बेहतर बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, और आने वाले समय में भी इस दिशा में और सुधार किए जाएंगे।