राजनीतिक पक्षपात के खिलाफ सड़क पर उतरी पूर्व की जनता, ‘रद्दी चौकी – घमापुर फ्लाईओवर’ के लिये निकली पदयात्रा

जबलपुर में शनिवार को पूर्व विधानसभा क्षेत्र की जनता, पूर्व क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या ‘ट्रैफिक और उसके समाधान’ के लिए रद्दी चौकी से अम्बेडकर चौक फ्लाईओवर का निर्माण कार्य तत्काल शुरु करवाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी। एक ही नारा था: “हम अपना अधिकार मांगते हैं, नहीं किसी से भीख मांगते।”
विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद पदयात्रा शुरू हुई, जो घमापुर चौक, मदार टेकरी, बहोराबाग दोराहा होते हुए रद्दी चौकी पहुंची। यहां कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।

ज्ञापन में मांग की गई कि 2019 में प्रस्तावित रद्दी चौकी से अम्बेडकर चौक तक के फ्लाईओवर का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए। यदि इस दिशा में शासन-प्रशासन ने मनमानी की, तो जबलपुर शहर का सबसे बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश यादव, मतीन अंसारी, डॉ. रमाकांत रावत, कदीर सोनी, पार्षद – ‘गुलाम हुसैन, कलीम खान, वकील अंसारी, शफीक हीरा, अख्तर अंसारी’, पूर्व पार्षद – ‘ताहिर अली, इस्तियाक अंसारी, राजू लईक, आजम खान’, कांग्रेस नेता- गुड्डू नबी उस्मानी, हामिद मंसूरी, आबिद मंसूरी, आसिफ इक़बाल, रिजवान अली कोटी, परवेज अख्तर, आजाद अंसारी, अदनान अंसारी सहित कांग्रेस पदाधिकारी, नेता और आमजन उपस्थित रहे।

न्याय, सम्मान और समानता हमारा अधिकार
पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया ने कहा, “यह एक साजिश है, खुली साजिश। पूर्व की जनता को विकास में हिस्सेदारी न देने की साजिश है, और हम इस साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। पूर्व में फ्लाईओवर बनेगा और जल्द से जल्द बनेगा, इसके लिए हम सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ेंगे। न्याय, सम्मान और समानता का अधिकार बाबा साहब के बनाए संविधान ने हर देशवासी को दिया है। आज हमने बाबा साहब की प्रतिमा पर संकल्प लिया है कि हम पूर्व विधानसभा को न्याय दिलाने, सम्मान दिलाने और विकास में समान भागीदारी दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।”
श्री घनघोरिया ने कहा, “मेरे कैबिनेट मंत्री रहते 11 दिसंबर 2019 को अम्बेडकर चौक से अब्दुल हमीद चौक (रद्दी चौकी) तक फ्लाईओवर का प्रस्ताव पास कर दिया गया था। इस प्रस्ताव में कहीं भी अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं थी। तकनीकी पेंचों से मुक्त यह प्रस्ताव शहर की बड़ी आबादी के लिए अमृत साबित हो सकता था। लेकिन इस प्रस्ताव को जानबूझकर आज तक अटकाकर रखा गया है। मैंने विधानसभा में कई बार इस मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित कराया है।”
फ्लाईओवर में फिर साजिश
श्री घनघोरिया ने कहा, “मेरी पांच साल की मेहनत के बाद, जब सरकार के पास इस फ्लाईओवर को बनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा, तब प्रदेश सरकार ने फ्लाईओवर को अम्बेडकर चौक से रेलवे और हाईकोर्ट चौक तक बढ़ाने का निर्देश दे दिया। यह अपने आप में एक साजिश है, क्योंकि सभी जानते हैं कि सुरक्षा और गोपनीयता की दृष्टि से हाईकोर्ट के ऊपर से फ्लाईओवर नहीं गुजर सकता है। जैसे ही फाइल आगे बढ़ेगी, प्रस्ताव विवाद में फंसकर फिर रुक जाएगा।”

बड़े आंदोलन की चेतावनी
श्री घनघोरिया ने कहा, “हमारी मांग है कि 2019 की स्थिति में बने रद्दी चौकी से अम्बेडकर चौक तक के फ्लाईओवर प्रस्ताव पर अमल किया जाए और जल्द से जल्द फ्लाईओवर निर्माण शुरू हो। यदि ऐसा नहीं हुआ, तो जिले के इतिहास का सबसे बड़ा आंदोलन जबलपुर शहर देखेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।”

बर्बाद हो रहे रोजगार और कारोबार : हुसैन
पार्षद गुलाम हुसैन ने यहां कहा, सिर्फ वाहवाही और पक्षपात की राजनीति के चलते प्रदेश सरकार हजारों लोगों को परेशान कर रही है. फ्लाईओवहर नहीं बनने से रद्दी चौकी से घमापुर मार्ग पर ट्रैफिक की गंभीर समस्या हो चुकी है. कारोबार, रोजगार बर्बाद हो रहा है.

पदयात्रा में उमड़ा जनसैलाब



