
गुरुवार को सिंगापुर मे वर्ल्ड चेस चैम्पियन 2024 के फाइनल मुकाबले का आयोजन हुआ। जिसमे भारत के डी गुकेश का मुकाबला चीन के डिंग लिरेन से हुआ। जिसमे डी मुकेश ने बाजी मार कर इतिहास रच दिया।
दरअसल वर्ल्ड चेस चैम्पियन 2024 का फाइनल मुकाबला चीन के चेस मास्टर कहे जाने वाले डिंग लिरेन तथा भारत के डी गुलेश के बीच हुआ । जहां अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर डी गुकेश ने 14 वी बाजी मे चीन के खिलाड़ी को शिकस्त देते हुए खिताबी मुकाबला अपने नाम किया।
सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस विजेता बने गुकेश….
डी गुकेश ने न केवल यह मुकाबला जीता बल्कि इस शानदार जीत के साथ ही एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया। इस जीत के बाद गुकेश दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैम्पियन बन गए है। इसके साथ ही वह एक अन्य रिकार्ड के मामले मे विश्वनाथ आनंद के क्लब मे शामिल हो गए। बताते चले की डी गुकेश दूसरे भारतीय बने जिन्होने ये खिताब अपने नाम किया। इसके पहले विश्वनाथ आनंद पहले भारतीय थे जिन्होने वर्ल्ड चेस चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया था जो की 5 बार वर्ल्ड चैम्पियन रहे।