JabalpurMadhya PradeshNews

छत से गिरने से 25 वर्षीय विवाहिता की हुई मौत, घटना के बाद ससुराल पक्ष फरार, लड़की पक्ष ने लगाए बेटी को छत से फेंकने के आरोप…..

जबलपुर से एक दिलदहला देने वाला मामला निकल कर सामने आया जहां एक परिवार पर अपने घर की बहु को छत से नीचे फेकनें के आरोप लगे है यह आरोप किसी और ने ही बल्कि लड़की पक्ष के परिजनो की ओर से लगे है। बतादें इस हादसे में 25 वर्षीय महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है।

मृतक महिला की पहचान अनमोल आहुजा(25 वर्षीय) के रुप में हुई है। जिसकी शादी लगभग 3 वर्ष पूर्व जबलपुर के विपुल आहुजा से हुई थी। जबकि अनमोल छत्तीसगढ़ के रायपुर के रहने वाली थी।

घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग फरार चल रहे है इस पर मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए है। मृतका के परिजनों का कहना है की उनकी बेटी अनमोल को निरंतर प्रताड़ित किया जा रहा था।

विज्ञापन

 परिजनो ने आगे बताया की गुरुवार को देर रात अनमोल ने अपने पिता को फोन कर बताया कि उसका पति विपुल शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर रहा है। इसकी जानकारी देते हुए बेटी ने जल्द जबलपुर आने की बात कही वही देर रात लगभग ढाई बजे करीब परिजनो को सूचना मिली की अनमोल दूसरी मंजिल से गिर गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बेटी के छत से गिरने की सूचना पाते ही परिवार जबलपुर पहुंचा जहां अस्पताल मे उनकी बेटी इलाज के दौरान दम तोड़ चुकी थी। डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया वही जब डाक्टरो द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था तब भी वह अकेले थी ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो चुके थे।

मृतका के परिजनो के इन सभी आरोपो पर संज्ञान लेते हुए गढ़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जहां सर्वप्रथम शव को पोस्टपार्टम के लिए भेजा गया ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके तो वही फरार बताए जा रहे सुसराल वालों की तलाश की जा रही है।

Back to top button

You cannot copy content of this page