
देश के प्रसिध्द तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार की सुबह अमेरिका के अस्पताल मे निधन हो गया । जहां उन्हे रक्तपात की समस्या होने के कारण रविवार की रात भर्ती कराया गया था परंतु उन्होने अस्पताल मे ही आखिरी सांस ली। उस्ताद के निधन से कला जगत समेत संपूर्ण देशवासियो मे शौक की लहर देखी गई ।
परिवार ने उस्ताद की मौत की पुष्टि करते हुए जानकारी साझा की और बताया की जाकिर हुसैन को फेफड़े से संबंधी ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस‘ था और इसी के चलते 73 वर्ष की आयु मे उनका निधन हो गया । बताते चले की उस्ताद जाकिर हुसैन पिछले 15 दिन करीब से अस्पताल में भर्ती थे।
दरअसल जाकिर हुसैन प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद अल्ला रक्खा के पुत्र थे। उन्हे तबले का हुनर विरासत मे मिला था। उन्होने तबले की तालीम अपने पिता से ली और उनकी विरासत को बखूबी संभाला भी। आज उनके निधन मे हर एक तबला प्रेमी व कला जगत समेत देश भर के लोग गमगीन है।
उस्ताद के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी समेत देश के अनेको राजनेताओ, अभिनेताओ व फिल्मी जगत से जुड़े लोगो ने सवेंदनाएं व्यक्त की है।