JabalpurNews

अंसारी समाज चुनाव: हाजी अब्दुल हकीम बाबा बने जबलपुर अंसार समाज के नये सद्र

लम्बे इंतजार के बाद जबलपुर के अंसारी समाज को अपना नया सद्र (अध्यक्ष) मिल गया. जुमे के रोज अंसारी बारात घर में हुये चुनाव में हाजी अब्दुल हकीम बाबा ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की. सद्र मुन्तखिब होने बाद उन्होंने कहा वो समाज की बेहतरी की दिशा में समाज के बुजुर्गों की रहनुमाई और युवाओं को साथ लेकर काम करेंगे. समाज की तालीमी सूरतेहाल और युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा मे वो काम करेंगे. शासन प्रशासन तक समाज की समस्याओं को पहुचाना और सबको साथ लेकर उनके हल का कोशिश की जाएगी.

अंसार समाज की मर्कजी पंचायत का चुनाव शुक्रवार देर शाम अंसारी बारात घर में शुरु हुआ. अंसारी मर्कज़ी पंचायत के पांच पदों के इस चुनाव में 9 उम्मीदवार मैदान में थे. जिनके लिये समाज के प्रतिनिधियों ने वोट डाले।  वोटिंग के तुरंत बाद काउंटिंग शुरु हुई और चुनाव नतीजों का ऐलान देर रात 11.30 बजे कर दिया गया. 

चुनाव अंसारी समाज के अलग अलग गावों के 190 नुमाइंदों में से  184 नुमाइंदे  ने अपने मतों का प्रयोग समाज के बेहतर भविष्य के लिए किया।

विज्ञापन
सचिव के पद पर अयाज़ अहमद अंसारी ने जीत हासिल की
खजांची के पद पर खलील अहमद जीते
  • सद्र (अध्यक्ष) के पद पर सरदार अब्दुल हकीम बाबा को 102 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंदी सरदार अयाज़ अहमद राजू को 79 वोट मिले।
  • नायब सद्र के पद पर वसीम अंसारी ने जीत हासिल की. उन्हें  109 वोट मिले, जबकि सगीर अहमद बम्बईया को 71 वोट मिले।
  • सचिव के पद पर अयाज़ अहमद अंसारी ने जीत हासिल की, जिन्हें को 98 वोट मिले. जबकि एडवोकेट निसार अहमद को 81 वोट मिले।
  • खजांची के पद पर खलील अहमद जीते, जिन्हें 159 वोट मिले, जबकि मोहम्मद खालिद एम्ब्रायडर को 23 वोट मिले।
नायब सद्र के पद पर वसीम अंसारी ने जीत हासिल की.
किब्ररिया अंसारी, चुने गये नायब सेक्रेटरी

इनका रहा योगदान…

पूरी चुनावी प्रक्रिया  अंसार समाज के चीफ इलेक्शन आफिसर जमील और नायब इलेक्शन आफिसर हाजी शेख निज़ामी की निगरानी और मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई वहीं इलेक्शन प्रक्रिया के सफल संचालन में  सरदार मुस्ताक अहमद, यार मोहम्मद अंसारी, गुलाम मुस्तफा अंसारी, हन्ना फारूक, मोईन अख्तर बाबा, अयाज अहमद बाबू, डॉ. शकील अहमद अंसारी, शाबान मास्टर, जैनुलआबदीन, और अकील अहमद का विशेष योगदान रहा ।

विज्ञापन
विज्ञापन

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page