
जबलपुर के सरदार हामिद हुसैन की बाड़ी में समीर मोबाईल की ओर से एक बम्पर लकी ड्रा का आयोजन किया गया। इस मौके पर समीर मोबाईल द्वारा आयोजित लकी ड्रा में कुल 1100 कूपन एक कांच के बॉक्स में डाले गए थे। कार्यक्रम में मासूम बच्चों के हाथों से कूपन उठवाए गए, और अतिथियों की मौजूदगी में ड्रा का आयोजन किया गया।
ड्रा के दौरान पहला कूपन नंबर 250 निकला, जिसका पहला पुरस्कार फ्रिज था, दूसरा पुरस्कार चांदी का सिक्का, तीसरा वाशिंग मशीन, चौथा सोने की लौंग, पांचवां LCD, छठा स्मार्ट वॉच, सातवां प्रेस, आठवां वाटर कुलर, नोवा थर्मोश और दसवां दीवार घड़ी था।
सबसे मुख्य पुरस्कार 11 नंबर का कूपन था, जिसमें एक बुलड गाड़ी का इनाम था। यह कूपन नंबर 618 था, जिसे एक मासूम लड़की रुखसार ने उठाया। रुखसार मोहरिया कुटी की रहने वाली हैं और एक गरीब परिवार से हैं। रुखसार अपने पति मुबीन अंसारी, जो एक ऑटो चालक हैं, के साथ मंच पर पहुंचीं। फिर उन्हें बुलड गाड़ी की चाबी सौंपी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कदीर सोनी, पार्षद गुलाम हुसैन, याकूब अंसारी, अंसारी समाज के अध्यक्ष सरदार हकीम बाबा, गनी सरदार, समाजसेवी पप्पू वसीम खान, मुख्तार सरदार, अशरफ मंसूरी, सरदार गुलाम किबरिया, जाविद मंसूरी, बशारत अली, शहजाद, सादिक, मयक विश्वकर्मा, एहफाज, नईम, लकी, फराक, फैजान, आतिफ, समीर अंसारी और समीर मोबाईल के प्रोप्राइटर मोहम्मद तनवीर तथा समीर मोबाईल का समस्त स्टाफ मौजूद था।