Advertisement
JabalpurMadhya Pradesh

शहर मे चरमराई यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने NSUI ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) को सौंपा ज्ञापन….

छात्र कांग्रेस NSUI के व्दारा जबलपुर शहर में बढ़ती यातायात समस्याओं के समाधान हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) को संगठन के प्रदेश सचिव एजाज़ अंसारी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एनएसयूआई के व्दारा ज्ञापन के माध्यम से शहर में लगने वाले जाम की विकट समस्या से अधिकारी को अवगत करवाते हुए इस का समाधान निकालने की मांग की गई।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

NSUI के एजाज अंसारी ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्ग जैसे गढ़ा से मेडिकल कॉलेज, घंटाघर से करमचंद चौक, हाईकोर्ट से अब्दुल हमीद चौक, घमापुर और सिविक सेंटर आदि में लोग अत्यधिक जाम का सामना कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, अव्यवस्थित पार्किंग, अतिक्रमण, ट्रैफिक लाइटों का खराब संचालन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट की अनियमितता समस्या को और बढ़ा रही है व इसका नकारात्मक प्रभाव शहर विकास पर भी पड़ रहा है।

ज्ञापन सौंपने के दौरान छात्र कांग्रेस के अभिषेक सोनकर, शाहनवाज अंसारी, अदनान अंसारी, अनुराग शुक्ला, वरुण यादव, अंकित कोरी, प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, सफी खान, शादाब अली, हर्ष ठाकुर आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने इस समस्या पर शीघ्र समाधान की मांग की।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page