NationalNewsTech

ISRO के नए चैयरमैन बने डॅा. नारायणन.. इसरो चयरमैन के साथ डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के सेक्रेटरी पद का भी करेंगे संचालन।

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन ISRO की कमान अब डॅा. नारायणन के हाथो मे होगी जो की वर्तमान इसरो चयरमैन डॅा. सोमनाथ की जगह लेंगे। डॅा. नारायणन वर्तमान मे लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) के डायरेक्टर पद पर है। यह संस्था भी इसरो के तहत कार्य करती है जिसका हेडक्वार्टर बेंगलुरु मे मौजूद है। LPSC मुख्यत: लिक्विड, क्रायोजेनिक और क्रायोजेनिक प्रोपल्शन स्टेज का निर्माण करती है.

आईये जानते है कौन है इसरो के नए चीफ डॅा. नारायणन

विज्ञापन

डॅा. नारायणन मूलत तमिलनाडु के रहने वाले है उन्होने अपनी स्कूली शिक्षा तमिलनाडू बोर्ड से की जिसके बाद उन्होने आईआईटी खड़गपुर से क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में एम टेक किया है साथ ही वह एयरोस्पेस इंजिनियरिंग मे पीएचडी होल्डर भी है। डॅा. नारायणन वर्ष 1984 मे इसरो का हिस्से बने जिसके बाद आगे चलकर वह LPSC मे डायरेक्टर के पद पर पहुंचे व अब उन्हे इसरो चीफ की कमान दी गई है।

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग व्दारा डॅा. नारायणन की नियुक्ति के सबंध मे आदेश जारी करते हुए बताया गया की वह 14 जनवरी 2025 से इसरो चेयरमैन व इसके साथ डिपार्टमेंट ऑफ स्पेस के सेक्रेटरी के पद का संचालन करेंगे वह इस पद पर अगले आदेश या 2 वर्ष तक सेवॉंए देंगे।

विज्ञापन

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page