उज्जैन मे 70 साल पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर , सैकड़ो मकानं भी किए जाएंगे जमींदोज…. महाकालेश्वर मंदिर के विस्तावरीकरण की योजना के तहत कार्यवाही….

महाकाल की नगरी कहे जाने वाले उज्जैन मे 70 साल पुरानी तकिया मस्जिद को बुलडोजर व्दारा जमींदोज कर दिया गया। दरअसल यह कार्यवाही महाकालेश्वर मंदिर के विस्तावरीकरण की योजना के तहत की गई जिसमें कॉरिडोर को बड़ा किए जाने के लिए मस्जिद को हटाया गया वही इसके बाद अगली कार्यवाही निजामउद्दीन कॉलोनी मे होना है जहां तकरीबन 250 से अधिक मकानों का चिंन्हित किया।
मस्जिद को बुलडोजर से जमींदोज करने को लेकर स्थानीय लोगो मे काफी नाराजगी व रोष देखा गया खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इस पर आपत्ति जताई। वही प्रशासन ने इस पूरी कार्यवाही को पूरे चॉंकचौबंद तरीके से अंजाम दिया जहां भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
मस्जिद को हटांए जाने के बाद निजामउद्दीन कॉलोनी के करीब 250 से अधिक मकानों पर कार्यवाही शुरु करदी गई है बताते चले की यह कॉलोनी महाकालेश्वर मंदिर के पीछे स्थित है इस लिए प्रशासन इस भूमि को अधिग्रहित कर इसका उपयोग मंदिर मे आने वाले श्रध्दालुओं के पार्किंग व अन्य व्यवस्था हेतु करने की योजना बना रहा है।
हालंकि प्रशासन की इस प्रकार की कार्यवाही पर प्रश्नचिंन्ह भी खड़े हो रहे है। बुलडोजर एक्शन पर इलाके के लोगो का कहना है की जिला प्रशासन व्दारा एक दिन पहले ही उनहे इस सबंध मे नोटिस दिए गए व अगले ही दिन बुलडोजर से मकानो को तोड़ने की कार्यवाही शुरु कर दी गई लोगो का कहना है की हमे इसके लिए समय दिया जाना चाहिए था पर ऐसा नही किया गया।
वही इन आरोपो पर एडीएम अनुकूल जैन ने कहा की लेागो को काफी समय दिया गया था उनके मुताबिक लगभग डेढ़ साल से यह मामला चल रहा है जिसमें कुछ मकानों के मामले कोर्ट मे भी लंबित है जिस वजह से उन मकानों पर कोर्ट के आदेश के बाद कार्यवाही की जाएगी।