Advertisement
Advertisement
JabalpurNationalNews

‘इंटरनेशनल स्पीकर एस अमीनुल हसन’ का जबलपुर आगमन कल: इत्तेहाद ए उम्मत कान्फ्रेंस, सर्वधर्म एकता संगोष्ठी और स्टूडेंट कांफ्रेंस में करेंगे खिताब

मशहूर इंटरनेशनल स्पीकर और जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट एस. अमीनुल हसन साहब दो दिवसीय दौरे पर जबलपुर आ रहे हैं। यहां वे शनिवार को गोहलपुर में इत्तेहाद-ए-उम्मत कान्फ्रेंस में खिताब करेंगे।

वहीं रविवार दोपहर मोमिन ईदगाह कम्पाउंड में आयोजित सर्वधर्म एकता सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद देर शाम स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया की स्टूडेंट कान्फ्रेंस में शामिल होंगे। सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर जमाअत-ए-इस्लामी जबलपुर का अर्श से फर्श तक का अमला जुटा हुआ है।

विज्ञापन

इत्तेहाद-ए-उम्मत पर खिताब-ए-आम

जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के मोहम्मद मेहदी हसन ने बताया कि इत्तेहाद-ए-उम्मत के पैगाम को समाज में आम करने के मकसद से 18 जनवरी रविवार को रात 9 बजे मोमिन ईदगाह के सामने गोहलपुर में इत्तेहाद-ए-उम्मत की मजबूत बुनियाद के तहत खिताब-ए-आम का आयोजन किया जाएगा। जहां मुल्क और मिल्लत के सामने दरपेश चैलेंजेस, मौजूदा स्थिति में मुसलमानों की जिम्मेदारी, इत्तेहाद-ए-उम्मत की अहमियत और जरूरत पर नायब अमीर-ए-जमाअत एस. अमीनुल हसन खिताब फरमाएंगे।

सर्वधर्म एकता पर संगोष्ठी

जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द के शकील मास्टर साहब ने बताया कि सभी धर्मों के बीच मोहब्बत और इत्तेफाक को बढ़ाने के मकसद से 19 जनवरी रविवार को दोपहर 2.30 बजे से गोहलपुर थाने के पास स्थित ईदगाह कम्पाउंड में “ईश्वर की परिकल्पना विभिन्न धर्मों के नजरिए से” संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें हिन्दू, सिख, ईसाई सहित सभी धर्मों के धर्मगुरु शामिल होंगे और अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जमाअत-ए-इस्लामी के उपाध्यक्ष एम. अमीनुल हसन साहब करेंगे।

एसआईओ की स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस

स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन के डॉ. फरहान आदिल ने बताया कि 19 जनवरी रविवार को एसआईओ की स्टूडेंट कॉन्फ्रेंस शाम 6.30 बजे से ईदगाह कम्पाउंड में शुरू होगी। कॉन्फ्रेंस में “माशरे की तामीर के लिए शख्सियत का इर्तिका” के विषय पर इंटरनेशनल स्पीकर, मनोवैज्ञानिक, जमाअत-ए-इस्लामी के नायब अमीर जनाब एस. अमीनुल हसन साहब तलबा और नौजवानों से खिताब करेंगे।

विज्ञापन

जमाअत-ए-इस्लामी जबलपुर, स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया जबलपुर, हलका-ए-ख्वातीन जबलपुर, गर्ल्स इस्लामिक ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया जबलपुर ने शहरवासियों से उपस्थिति की अपील की है।

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page