Indian MuslimNationalNews

वक्फ बिल पर गठित जेपीसी की बैठक मे हंगामा, असदुद्दीन ओवैसी समेत 10 सासंद सस्पेंड..

संसद के बीते सत्र मे वक्फ संशोधन बिल पर सदन मे भारी हंगामा देखने को मिला था जिसके बाद इसके लिए जेपीसी का गठन किया गया था जिसकी बैठके भी लगातार हो रही है। इसी क्रम मे वक्फ बिल पर बनी जेपीसी की बैठक शुक्रवार को भी आयोजित हुई जिसमें जमकर हंगामा देखने को मिला । देखते ही देखते हंगामा इतना बढ़ गया की मार्शल को बुलाना पड़ा जहां हंगामे के चलते 10 सांसदो को भी एक दिन के लिए जेपीसी सदस्यता से निलंबित कर दिया गया।

दरअसल शुक्रवार को जेपीसी की बैठक शुरु हुई जिसमें विपक्षी सांसदो ने यह आरोप लगाया की समिति मे उनकी बातो को नही सुना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हंगामा उस वक्त शुरु हुआ जिस समय कल्याण बैनर्जी ने समिति की बैठक को लेकर सवाल खड़े किए। कल्याण बैनर्जी जुबानी हमले कर ही रहे थे तभी उनके सवालो पर भाजपा सासंद निशिकांत दुबे ने आपत्ति जताई जिसके बाद दानो के बीच बहस शुरु हुई । दोनो सासंदो के बीच हुई शुरु हुई जुबानी जंग मे बैठक मे हंगामा शुरु हो गया जिसके बाद बैठक को स्थगित करना पड़ा। साथ ही 10 सांसदो को भी एक दिन के लिए निलंबित किया गया।

विज्ञापन

बताया जा रहा है की विपक्षी सासंदो की यह मांग थी की क्लॉज-बाय-क्लॉज के लिए बैठक की तारीख 31 जनवरी तक कर दी जांए जो की अभी 27 जनवरी तक है। इसी मांग को लेकर विपक्ष सासंदो ने हंगामा शुरु किया जिसके चलते भाजपा सांसद निशिकांत दुबे व्दारा लाए निलंबित प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए समिति के चैयरमैन जगदंबिका पाल ने विपक्ष के 10 सासंद- असदुद्दीन ओवैसी, इमरान मसूद, कल्याण बनर्जी, अरविंद सावंत, नासिर हुसैन, ए राजा, मोहिबुल्लाह नदवी, एमएम अब्दुल्ला, नदीमुल हक, मोहम्मद जावेद को एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया । हालंकि ये पहली बार नही है की जब जेपीसी की बैठक मे हंगामा हुआ हो इसके पहले भी वक्फ के लिए बनी जेपीसी की बैठक मे हंगामा देखा गया है। संभव है की वक्फ बिल पर बनी जेपीस आने वाले बजट सत्र मे अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें।

Back to top button

You cannot copy content of this page