Jabalpur

‘सदर में गदर’ की साजिश पर उठ रही कार्यवाही की मांग, कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

जबलपुर। सदर जामा मस्जिद के सामने विगत दिनों धार्मिक जुलूस में कथित गाली गलौच और आपत्तिजनक नारों का वीडियो जबलपुर के गलियारों से निकल कर अब पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं जबलपुर में मामले में जांच और कार्यवाही की मांग गति पकड़ रही है।

बुधवार को जहां कांग्रेस पार्षद दल ने प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों से मुलाकात कर मामले में कार्यवाही की मांग की। वहीं गुरुवार को नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधिकारियों मिला। यहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सक्सेना को सौंपे ज्ञापन में सदर में अशांती फ़ैलानेवालों की जांच और उनपर एनएसए के तहत कार्यवाही की मांग की गई।

इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा, नेताप्रति पक्ष अमरीश मिश्रा, सैय्यद ताहिर अली, शमीम गुड्डू, राजू लईक, पप्पू वसीम, तरुण रोहतास, शेलेंद्र तिवारी, आसिफ इकबाल, तौफीक चंकी, निहाल मंसूरी, अशरफ मंसूरी, फिज्जू खान, फय्याज खान, सादिक खान, इमरान कुरैशी, शादाब अंसारी, अशरफ राईन, सहित कॉग्रेस जन उपस्थित रहें।

विज्ञापन

यहां कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने कहा कि ‘सदर में जो कुछ हुआ उससे शहर के सभी अमन मोहब्बत भाईचारे में भरोसा रखने वाले शहरवासी चिंतित हैं। जिस तरह लाउडस्पीकर गंदी गालियां दी गईं, भड़काऊ नारे लगे, उसे को भी संस्कारधानी वासी स्वीकार नहीं सकता है। जो कुछ उसका एकमात्र लक्षय शहर की फिजा खराब करना था। हम पुलिस प्रशासन आरोपियों पर एनएसए लगाने की मांग करते हैं।’

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page