Advertisement
JabalpurMadhya PradeshNationalNews

पचमढ़ी से गिरफ्तार किए गए ‘पाटन नरसंहार’ के 9 आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ

जबलपुर, 28 जनवरी 2025: पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम टिमरी में हुए चार लोगों की हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 आरोपियों को पचमढ़ी से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पचमढ़ी की एक होटल में फरारी काट रहे थे, जहां पुलिस ने दबिश देकर उन्हें पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों से अब पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंदू उर्फ चंद्रभान, दिनेश उर्फ दिन्नू, मनोज साहू, सर्वेस्व साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू और संदीप नामदेव उर्फ लाली उर्फ लुलिया शामिल हैं। सभी आरोपी ग्राम टिमरी के निवासी हैं और फरारी काटने के लिए पचमढ़ी आए थे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपियों तक अपनी पकड़ बनाई और उन्हें गिरफ्तार किया।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

हत्या का कारण और घटना का विवरण

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि आरोपियों और पाठक परिवार के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने पाठक परिवार की जमीन पर कब्जा कर लंबे समय से जुआ खेल रहे थे, जिस पर पाठक परिवार ने विरोध किया था। इसी विरोध के चलते दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया और पुरानी रंजिश के कारण यह जघन्य हत्या हुई।

पुलिस का कहना है कि टिमरी तिराहे पर चाय की दुकान पर चंदन पाठक और मनोज साहू के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद मनोज ने अपने रिश्तेदारों और साथियों को घातक हथियारों से लैस होकर बुलाया। आरोपियों ने चंदन पाठक और कुंजन पाठक की मौके पर ही हत्या कर दी, जबकि बीच बचाव करने आए उनके चचेरे भाई अनिकेत और समीर को भी मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान मुकेश दुबे और विपिन दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज मेडिकल अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस ने पंजीबद्ध किया मामला

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है, जिसमें धारा 34/25, 190, 191(2), 191(3), 103, 109(1) शामिल हैं। पुलिस अब मामले की विवेचना कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है।

विज्ञापन

इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने घटना के बाद अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज किए थे। क्राइम ब्रांच और साइबर टीम को भी मामले में सक्रिय किया गया था, जिससे पुलिस को सफलता मिली।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और अधिक जानकारी सामने आएगी।

ब्राह्मण महासभा ने किया एसपी कार्यालय का घेराव

अधिवक्ता समुदाय व मध्य प्रदेश प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा ने एस पी कार्यालय का घेराव कर पाटन हत्याकांड के संदर्भ में कड़ी कार्यवाही करते हुए मांग की कि घटना में शामिल सभी दोषियों पर शीघ्र अति शीघ्र जांच पूर्ण कर चालान प्रस्तुत कर फास्ट्रेक कोर्ट में विचारण करवाया जाए. दोषियों के द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को तत्काल कार्रवाई कर धराशाई किया जाए। अपराधियों के विगत एक महीने के कॉल डिटेल निकलवाकर वे जिन पुलिस कर्मियों के सतत संपर्क में रहे है उन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध हत्या के आपराधिक षडयंत्र का मुकदमा दर्ज किया जाए. थाना पाटन के थाना प्रभारी जिनके संरक्षण में जुआ फड़ चल रहा था को तत्काल निलंबित किया जाए एवं घटना की जांच एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारी से करवाई जाए। चूंकि नृशंस हत्याएं पुलिस की लापरवाही एवं मिलीभगत से हुई है अतः गृह विभाग के द्वारा मृतक प्रत्येक मृतक के परिवार को 20-20 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए एवं परिवार के एक-एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी प्रदान की जाए. घेराव में ब्रजेश दुबे , अपूर्व त्रिवेदी अतुल बाजपेई प्रवीण तिवारी शैलेश पाठक अखिलेश शर्मा सुबोध गौतम रावेंद्र तिवारी अभय राज सिंह चौहान निशांत शर्मा विवेक चौबे विनय गौतम मुकेश शुक्ला मनोज चंसोरिया गुड्डा महाराज गुड्डा त्रिपाठी हर्षुल त्रिवेदी अमरीश मिश्रा पंकज पांडे राहुल तिवारी अखिलेश दीक्षित बटी महाराज धीरू मिश्रा विकास तिवारी पप्पू चौकसे राजेश शर्मा हितांश तिवारी शालिनी त्रिवेदी शुभम पाटकर राजेश पांडे अरविंद चौहान अरविंद पाठक अंकित उपाध्याय विपुल जैन रामजी शुक्ला अनिल तिवारी आदि उपस्थित थे।

कैंडल मार्च आज

म प्र प्रगतिशील ब्राह्मण महासभा एवं सर्व समाज द्वारा पाटन में हुए नृशंस हत्याकांड में मृतात्माओं को श्रद्धांजलि देने बुधवार 29 जनवरी को सायं 6 बजे से मालवीय चौक से कैंडल मार्च निकाला जाएगा जो बड़े फुहारा में समाप्त होगा। उपस्थिति की अपील पंकज पांडे अमरीश मिश्रा धीरेंद्र मिश्रा असीम त्रिवेदी अपूर्व त्रिवेदी आदि ने की है|

Jabalpur Baz

बाज़ मीडिया जबलपुर डेस्क 'जबलपुर बाज़' आपको जबलपुर से जुडी हर ज़रूरी खबर पहुँचाने के लिए समर्पित है.
Back to top button

You cannot copy content of this page