Advertisement
NationalNewsUttar Pradesh

महांकुभ मे फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर पाया काबू….

बीते 19 जनवरी को प्रयागराज महांकुभ मे लगी आग उसके कुछ दिन के बाद मची भगदड़ की घटना लोग अभी भूले भी नही थे की इसी बीच एक बार फिर महाकुंभ में आग लगने की खबर निकल कर सामने आ गई। जिसमें करीब 15 पंडाल जलकर खाक हो गए हालंकि गनीमत ये रही की इस घटना मे किसी भी प्रकार की कोई जन हानि नही हुई।

दरअसल घटना गुरुवार की है जहां महाकुंभ के सेक्टर 22 में भीषण आग लग गई ये आग इतनी भीषण थी की इसकी चपेट मे आकर करीब 15 से अधिक पंडाल देखते ही देखते स्वाहा हो गए । हालंकि गनीमत रही की हादसे मे किसी प्रकार की कोई जन हानि नही हुई समय रहते फायद ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया जिससे कोई बड़ा हादसा नही हो सका।

Baz Media WhatsApp Group Join Now
विज्ञापन

वही हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन समेत अग्निशमन दल मौके पर पहुचां जहां कड़ी मशक्कत के बाद  आग पर काबू पाया गया। वही घटना पर एसडीएम का कहना है की यह एक अनाधिकृत टेंट था जिसे यहां लगाया गया था स्थिति नियंत्रण में है घटना में कोई हताहत नही हुआ है। वही अधिकारियों ने घटना के बाद महांकुभ मे आए श्रध्दालुओं से शांति बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। हालंकि आग मे काबू पाने के बाद प्रशासन आग लगने के कारणो का पता लगाने मे जुट गया है जहां मामले की जांच जारी है।

विज्ञापन

Back to top button

You cannot copy content of this page