Jabalpur

जबलपुर: सड़कों पर आवारा जानवरों का डेरा, अब गढ़ा में पलटी थार, चालक गंभीर

एक गाय और बछड़े को बचाने के चक्कर में कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा

जबलपुर। शहर की सड़कों पर अंधेरा है, उन अंधेरों में भी आवारा जानवरों का डेरा है। नतीजा हर दिन सड़क पर जानवरों से भिड़ कर या जानवरों को बचाते बचाते, शहरवासी घायल हो रहे और मौत के मूहं में भी जा रहे है। यातायात सुधारने के नाम पर पुलिस वाले कुलियों में चालान काट रहे हैं। तो शहर में बीच में जानवर यातायात को बाधित किये हुये हैं। शहर की सड़कों पर दिनदहाड़े व्यस्त ट्रैफिक के बीच आवारा मवेशी विचरण करते और बैठे देखे जा सकते हैं। तो रात में क्या होता होगा…।

ऐसे ही हालातों में शनिवार तड़के गढ़ा थाना क्षेत्र के छोटा जैन मंदिर पुरवा के पास एक गाय और बछड़े को बचाने के चक्कर में कार चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और मवेशियों को टक्कर मारकर कार एक मकान की दीवार को तोड़ते हुये पलट गई। हादसे में कार चालक भी घायल हो गया।

घटना रविवार तड़के 5.30 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने घायल चालक को बाहर निकालते हुए गढ़ा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेजते हुए दुर्घटनाग्रस्त कार को जप्त कर लिया है।

विज्ञापन

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह करीब 5.20 बजे सफेद रंग की कार क्रमांक एमपी 20 जेडएच 0054 छोटा जैन मंदिर पुरवा के पास सड़क पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में बहक गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और कार एक गाय और बछड़े को रौंदते हुए निकल गई। करीब 20 मीटर आगे जाकर थार ने सड़क पर खड़ी दूसरी कार क्रमांक एमपी 20 सीसी 0769 को टक्कर मारी और जैन परिवार के घर की दीवार से टकराकर पलट गई। एक्सीडेंट की सूचना पर गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची थी। गढा पुलिस थार चालक का नाम सहित एक्सीटेंड से संबंधित जानकारी जुटा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page