
यदि काम करने का जज़्बा हो तो पद कोई मायने नहीं रखता… इस बात को सौ प्रतिशत जमीन पर उतार रहे हैं पूर्व पार्षद लईक अहमद राजू, जो अपने वार्ड की सेवा में हर तरह से समर्पित हैं। जहां एक तरफ वार्ड में पानी और बहोराबाग चौराहे की बहाली के लिए उनका संघर्ष जारी है, वहीं बीते दिनों उन्होंने वजीफा आयते करीमा का आयोजन भी अपनी मुख्य भूमिका में किया।
सेवा के इसी क्रम में गत दिवस उन्होंने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया, जहां वार्ड के जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

गत दिवस संजय गांधी वार्ड के पूर्व पार्षद लईक अहमद राजू जानिब से विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों को आवश्यक परामर्श और दवाइयाँ प्रदान की गईं। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. आकाश गुहेरिया, डॉ. पीसी आनंद, डॉ. तरूण अहरवाल और डॉ. प्रियंक दुबे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इसके अलावा, शिविर में आने वाले मरीजों का नि:शुल्क बीपी, शुगर और ईसीजी परीक्षण भी किया गया। सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए शिविर में पहुंचे।
शिविर के सफल आयोजन में मकसूद खान, एडवोकेट शेख हसन मंसूरी, असलम कुरैशी, मोहम्मद इब्राहीम, मोहम्मद रफीक, सादिक अंसारी, शाहिद बाबा, शहजाद शाह, इकबाल मंसूरी, फारूख बाबा आदि का विशेष योगदान रहा।
बहोराबाग के लिए कर रहे संघर्ष

विगत माह, लईक अहमद राजू ने सालों से बंद बहोराबाग चौराहे को दोबारा खुलवाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की थी। इसके लिए उन्होंने ट्रैफिक डीएसपी, नगर निगम आयुक्त और संभागायुक्त से अलग-अलग मुलाकातें कीं और ज्ञापन सौंपे थे। यहां एक बात काबिले गौर है कि लईक अहमद राजू अब तक एकमात्र ऐसे कांग्रेस नेता हैं, जो बहोराबाग चौराहे को दुरुस्त करने के लिए खुलकर सामने आए हैं।