NationalNews

भूंकप के तेज झटकों से हिली दिल्ली, घरों के बाहर निकलें लोग…

सोमवार की सुबह देश की राजधानी दिल्ली में भूंकप के झटके महसूस किए गए भूकंप के झटके इतनी सुबह आए की उस वक्त लोग अपने घरो में सो रहे थे पर यह झटकें इतने तेज थे की सोतें हुए लोगों की भी नींद खुल गई और वह सब अपने घरों से बाहर की ओर भागें। हालंकि गनीमत रही है इस भूकंप मे किसी प्रकार की कोई बड़ी हानि नही हुई।

प्राप्त जानकारियों के अनुसार यह भूकंप सुबह 5 बजे के आसपास आया था जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर लगभग 4.0 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 5:36:55 बजे पर रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाला भूकंप नई दिल्ली में आया. झटके इतने तेज थे कि इमारतें हिलने लगी और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए।

सूत्रो के अनुसार भूंकप का केंद्र दिल्ली के समीप ही धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज के पास था जहां इसकी गहराई धरती से लगभग 5 किलोमीटर बताई जा रही है। गहराई कम होने व इसका केंद्र दिल्ली होने के कारण दिल्ली एनसीआर के इलाकों मे इसका ज्यादा असर महसूस किया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page