NationalNews

उपराज्यपाल के आदेश के बाद केजरीवाल के घर जांच करने पहुंची ACB टीम, भाजपा पर लगाया था आप उम्मीदवारों को “15 करोड़’’ का ऑफर देने का आरोप

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के ठीक एक दिन पहले दिल्ली मे सियासी पारा हाई हो चला है। जहां नतीजे के एक दिन पहले जमकर आरोप-प्रयारोप व सियासत जारी है।

दरअसल दिल्ली मे ये सियासी हलचल उस वक्त शुरु हुई जब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आप के उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये के ऑफर देने के आरोप लगाए। जिसके बाद मानो राजनीतिक भूचाल सा आ गया। आप प्रमुख केजरीवाल के इन आरोपो को भाजपा ने बेबुनियाद बताते हुए उपराज्यपाल से इस की जांच करने की मांग की साथ ही अरविंद केजरीवाल को इन आरोपो को सिध्द करने की चुनौती दे डाली।   

वही इस पूरे मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आदेश जारी कर एसीबी की 3 टीमें गठित कर इन्हे आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह , व मुकेश अहलावत के घर भेज दिया। जहां एसीबी की एक टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुचं चुकी है। वही दूसरी ओर संजय सिंह खुद शिकायत दर्ज कराने एसीबी दफतर पहुचं गए जहां उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

वही एलजी वीके सक्सनेा का कहना है की मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए एसीबी के माध्यम से गहन जांच की जानी चाहिए। बतातें चले की दिल्ली भाजपा के नेंताओ ने एलजी को पत्र लिखकर केजरीवाल व संजय सिंह पर बेबुनियाद आरोपो के संबध मे एआईआर दर्ज करने व एसीबी या अन्य किसी चांज एजेंसी से मामले की जांच करने की मांग की थी।

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page