मिल्कीपुर उपचुनाव मे सपा की करारी हार, भाजपा ने 60 हजार से अधिक वोटो से कराकर अयोध्या हार का हिसाब किया चुकता……

देश मे पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में फैजाबाद लोकसभा ( अयोध्या ) में भाजपा को मिली करारी हार के बाद से ही सपा समय समय पर भाजपा को अयोध्या में मिली हार को लेकर चुटकी लेती रही लेकिन अब लोकसभा चुनाव मे सपा को मिली जीत की चमक कुछ कम होने वाली है क्योकी लोकसभा चुनाव में जिस अवधेश प्रसाद को सपा ने प्रत्याशी बनाकर जीत दर्ज की थी उनकी विधानसभा में हुए उपचुनाव मे भाजपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को हराकर हिसाब चुकता कर लिया है।

मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा ने सपा को बड़ी शिकस्त दी है जहां लगभग 31 राउंड की गिनती में भाजपा प्रत्याशी ने 1 लाख 45 हजार से अधिक मत प्राप्त किए तो वही सपा प्रत्याशी 85 हजार करीब मत ही प्राप्त कर पांए। जिसके चलतें भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानू पासवान सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 60 हजार से अधिक मतों के अंतर से हराकर बड़ी जीत दर्ज करने मे कामयाब रहें।
बतातें चलें की अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर विधानसभा से ही विधायक थें जहां 2024 के लोकसभा चुनाव मे उन्हे सपा ने फैजाबाद लोकसभा से सासंद प्रत्याशी बनाया था जहां वह भाजपा को हराकर विधायक से सांसद बननें मे कामयाब रहे थे। जिसके बाद यह विधानसभा सीट खाली हो गई थी ऐसे मे इस सीट पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ साथ 5 जनवरी को उपचुनाव हुआ था व आज नतीजे घोषित किए गए।
इस उपचुनाव में सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे पर धांव चला था तो वही भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया था। अवधेश प्रसाद के बेटे को उम्मीदवार बनाकर सपा एक बार फिर भाजपा को अयोध्या में झटका देने के ख्वाब देख रही थी वही भाजपा लोकसभा में मिली हार के बाद इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रही थी ऐसे में भाजपा ने सपा को हराने की रणनीति तैयार की और भाजपा ने उस रणनीति के दम पर जीत दर्ज की और सपा से पिछले साल मिली हार का बदला ले लिया है।