NationalNews

अमानातुल्लाह खान पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार, पुलिस ने किया फरार होने का दावा….

दिल्ली विधानसभा में ओखला विधानसभा से जीत दर्ज कर तीसरी बार विधायक बनें अमानातुल्लाह खान की मुश्किले फिर बढ़ती दिख रही है जहां उनपर एक बार फिर गिरफ्तार की तलवार लटक रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस उन पर माकोका लगाने की तेयारी कर रही है साथ ही उनको तड़ीपार करने के लिए लीगल ओपिनियन भी ले रही है। पूरे मामले मे पुलिस सूत्रो की माने तो FIR दर्ज होने के बाद से ही अमानतुल्लाह खान का फोन बंद बता रहा है दावा किया गया है की वह फिलहाल फरार है जहां उनकी गिरफ्तार के लिए दिल्ली पुलिस की ओर से करीब दर्ज भर अलग अलग जगहों पर छामेपारी की बात कही जा रही है।

दरअसल अमानतुल्लाह खान पर सोमवार को पुलिस ने FIR दर्ज की थी जहां पुलिस ने उनपर संगठित अपराध सहित दंगे से जुड़ी धाराओं पर मामला दर्ज किया था। आरोप है की उन्होने हत्या के प्रयास के मामलें में भगोड़े आरोपी की हिरासत से भागनें मे मदद की थी।

हालंकि इस सब के बीच खुद अमानतुल्लाह खान का बयान सामने आ गया जहां उन्होने दिल्ली पुलिस कमिश्रर को पत्र लिखा है जिसमें अमानतुल्लाह की ओर से कहा गया है की वह कहीं भी भागे नहीं हैं. वो अपनी विधानसभा क्षेत्र में हैं. खान ने कहा, ”दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. दिल्ली पुलिस जिस व्यक्ति को गिरफ्तार करने आई थी, उसकी जमानत हो रखी है. उसने पेपर दिखा दिया तो पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रही है।

विज्ञापन

विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page