Madhya PradeshNational

JEE MAINS 2025 का रिजल्ट जारी, बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने मध्यप्रदेश मे टॉप कर रच दिया इतिहास…

.

बीते मंगलवार एनटीए ने JEE MAINS 2025 का रिजल्ट जारी किया जिसमें बुरहानपुर के माजिद हुसैन ने 99.9992 परसंटाईल के साथ प्रदेश मे टॉप कर कमाल कर दिया। माजिद की इस कामयाबी ने उनके माता-पिता का सर फर्ख से उपर कर दिया साथ ही बुरहानपुर व मुस्लिम समाज का नाम भी रौशन कर दिया ।

माजिद हुसैन एमपी के बुरहानपुर के रहने वाले है जहां वह मेक्रो विजन एकेडमी स्कूल के छात्र है। माजिद को मिली सफलता पर उनके माता पिता के चेहरे खुशी से खिल उठे माजिद को मिली इस कामयाबी पर उनके माता पिता का कहना है की “माजिद को यह सफलता उसकी अपनी मेहनत व लगन से मिली है हमने उसे हमेशा हौसला दिया और हर संभव सहयोग किया।‘’

विज्ञापन

वही माजिद ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के सहयोग, खुद की मेहनत व आईआईटी फैकल्टी के मार्गदर्शन को देते हुआ कहा की “जेईई मे सफलता मिलना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। मेरे माता-पिता,स्कूल,मार्गदर्शको,शिक्षको आदि ने मुझे हमेशा प्रोत्साहन दिया जिसके बदौलत मैने यह मकाम हासिल किया।“

बतातें चलें माजिद हुसैन के अलावा उनके भाई साजिद हुसैन ने भी 98.84 परसंटाईल के साथ परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। माजिद व उनके भाई की इस कामयाबी के बाद उनके घर मे बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है साथ ही इस कामयाबी से पूरे परिवार मे खुशी की लहर है। माजिद ने प्रदेश भर मे टॉप करने के बाद आईआईटी जेईई एडवांस 2025 में देश भर में टॉप करने को अपना अगला लक्ष्य बताया है। माजिद इस सफलता के बाद समाज व प्रदेश के अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए है।

विज्ञापन
विज्ञापन
Back to top button

You cannot copy content of this page