जबलपुर रेल्वे स्टेशन पर देर रात युवक ने मचाया बवाल , टिकट काउंटर पर की जमकर तोड़फोड़….

जबलपुर रेल्वे स्टेशन पर देर रात लगभग 2 बजे के आस पास एक युवक ने जमकर हंगामा किया जहां उसनें टिकट काउंटर समेत आस पास लगे शीशो मे जमकर तोड़फोड़ की । बताया जा रहा है की उत्पात मचाने वाले युवक की दिमागी हालत ठीक नही है साथ ही तोड़फोड़ करते वक्त वह नशे मे भी था जिस कारण उसने रेल्वे स्टेशन पर जमकर बवाल किया।
दरअसल पूरा मामला जबलपुर रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 के टिकट काउंटर का है जहां पर युवक व्दारा उत्पात मचातें हुए जमकर तोड़फोड़ की गई। घटना देर रात 2 बजे की बताई जा रही है जहां आरोपी युवक ने नशे की हालत में टिकट काउंटर पर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया उसने काउंटर पर लगे शीशो को चकनाचूर कर दिया साथ ही वह टिकट काउंटर के ऑफिस के अंदर तक दाखिल हो गया जिसके बाद डयूटी मे तैनात रेल्वे कर्मियो के बीच अफतरा-तफरी मच गई व कर्मचारियों में दहशत का माहौल बन गया।

हालंकि गनीमत रही की इन रेल्वे कर्मचारियों ने खुद को सुरक्षित स्थान में बंद कर लिया जिस कारण किसी को किसी प्रकार की कोई बड़ी चोट नही आई जानकारी के अनुसार इन रेल्वे कर्मियो ने बाथरुम में छिपकर अपनी जान बचाई। वही हंगामे की सूचना जैसे ही जीआरपी व आरपीएफ को लगी वह मौके पर पहुचें और आरोपी को पकड़ लिया जिसके बाद डयूटी मे तैनात रेल्वे कर्मचारियों की जान मे जान आई।
वही आरोपी को पकड़कर पुलिस अपने साथ ले गई शुरुआती चांज मे आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक न होने की बात निकल कर सामने आ रही है बताया जा रहा है की आरोपी की दिमागी हालत ठीक नही है। हालंकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। घटना के दौरान आरोपी युवक को भी काफी चोटें आई थी जिसके चलतें उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही इस घटना की चर्चा पूरे रेल महकमे मे हो रही है कर्मचारियो का कहना है की रेल्वे की सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए ताकी भविष्य मे इस प्रकार की घटनाएं न हो सकें।