
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी को एक ओर बड़ा झटका लगा है जहां 15 फरवरी शनिवार के दिन आप के तीन पार्षदों ने भाजपा का दामन थाम लिया।
आप के इन पार्षदो का भाजपा में शामिल होना कई मायनों मे अहम हो जाता है क्योकी आप के पार्षदो को भाजपा में शामिल होने के बाद अब भाजपा की नजर एमसीडी पर है जहां वह पहले से ही सत्ता परिवर्तन की रणनीति बना रही थी। वही अब इन तीन पार्षदो के भाजपा में आने के बाद यह तय माना जा रहा है की भाजपा जल्द ही एमसीडी मे सत्ता हासिल करनें मे कामयाब हो सकती है।
आम आदमी पार्टी छोड़कर एंड्रयूज गंज से पार्षद अनीता बसोया, आरके पुरम से पार्षद धर्मवीर और चपराना से पार्षद निखिल ने भाजपा का दामन थामा जहां उन्हें दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.
जहां चुनाव के पहले आप के 7 विधायकों ने टिकट कटने के बाद भाजपा का दामन थामा था तो वही अब चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों के पार्टी छोड़ने के बाद आप में टूट की खबरों को औैर हवाओं मिल गई है देखना है की नेताओं के पार्टी छोड़ने का ये सिलसिला कहा जा कर रुकता है और आम आदमी पार्टी संगठन के अंदर बढ़ते असंतोष को कैसे संभालती है।